शादी की रस्मों को लेकर था खुशी का माहौल
सहपऊ क्षेत्र के थरौरा के यशपाल की बेटी सुमन उर्फ भूरी की मथुरा के मंडी चौराहा निवासी सतीश कुमार के पुत्र गौरीशंकर से शादी तय हुई थी। 02 दिसंबर को शादी समारोह की रस्मों में पूरा परिवार लगा हुआ था। शादी का कार्यक्रम गांव के पास ही स्थित एक फार्म हाउस हो रहा था।मथुरा से आई थी बारात
मथुरा के मंडी चौराहा से बारात आई थी। जयमाला के कार्यक्रम के बाद करीब मंगलवार तड़के चार बजे कन्यादान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी दौरान अचानक से दुल्हन के पिता यशपाल सिंह की हालत बिगड़ गई। उनके सीने में दर्द होने लगा और वह अचेत हो गए। यह भी पढ़ें