हाथरस

बेटी की डोली के साथ उठी पिता की अर्थी, कन्यादान के बाद थमी सांस

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुल्हन के पिता की मौत ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी में शामिल होने आए लोगों की आंखों में आंसू नजर आए।

हाथरसDec 04, 2024 / 09:09 am

Aman Pandey

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुल्हन के पिता की मौत ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। कन्यादान के बाद वधू के पिता को हार्ट अटैक पड़ गया। बेटी को बताया गया कि पिता का उपचार चल रहा है। जब बेटी विदा होकर ससुराल पहुंच गई, तब उसे सूचना दी गई कि पिता नहीं रहे।

शादी की रस्मों को लेकर था खुशी का माहौल

सहपऊ क्षेत्र के थरौरा के यशपाल की बेटी सुमन उर्फ भूरी की मथुरा के मंडी चौराहा निवासी सतीश कुमार के पुत्र गौरीशंकर से शादी तय हुई थी। 02 दिसंबर को शादी समारोह की रस्मों में पूरा परिवार लगा हुआ था। शादी का कार्यक्रम गांव के पास ही स्थित एक फार्म हाउस हो रहा था।

मथुरा से आई थी बारात

मथुरा के मंडी चौराहा से बारात आई थी। जयमाला के कार्यक्रम के बाद करीब मंगलवार तड़के चार बजे कन्यादान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी दौरान अचानक से दुल्हन के पिता यशपाल सिंह की हालत बिगड़ गई। उनके सीने में दर्द होने लगा और वह अचेत हो गए।
यह भी पढ़ें

सरकार को करोड़ों का चूना, 58 हजार लीटर अल्कोहल गटक गए डिस्टिलरी के मालिक और कर्मचारी

पलभर में मातम में बदली शादी की खुशियां

करीब साढ़े चार बजे बेटी की विदाई के बाद परिजन उनको आगरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। गांव में परिवार व नाते-रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Hathras / बेटी की डोली के साथ उठी पिता की अर्थी, कन्यादान के बाद थमी सांस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.