कॉलेज में सांप निकलने की जैसे ही खबर आसपास ग्रामीणों को लगी तो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, इस सांप के जोड़ें के ग्रामीण नाग- नागिन बताने लगे। कॉलेज में मची दशहत
दरअसल, हसायन क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज सिकतरा में वार्षिक परीक्षा चल रही है। सभी छात्र कक्षा में थे और शिक्षक में मौजूद थे। इसी बीच अचानक से कहीं से दो सांप निकल आया। बच्चों ने सांप को देखा तो दशहत में आ गए और चीख- पुकार करते हुए इधर- उधर भागने लगे।
दरअसल, हसायन क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज सिकतरा में वार्षिक परीक्षा चल रही है। सभी छात्र कक्षा में थे और शिक्षक में मौजूद थे। इसी बीच अचानक से कहीं से दो सांप निकल आया। बच्चों ने सांप को देखा तो दशहत में आ गए और चीख- पुकार करते हुए इधर- उधर भागने लगे।
कॉलेज में सांप निकलने की खबर ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई और आसपास के लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए।लोगों का कहना था कि दोनों नाग-नागिन हैं। सभी छात्रों को वापस घर भेज दिया गया और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची इसमें से एक सांप की मौत हो चुकी थी, मरने वाला सांप नाग बताया जा रहा है। कॉलेज पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को किसी तरह रेस्क्यू किया। टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा।