ललितपुर मे लगातार बारिश होने से नाले उफान पर हैं। बांधों का पानी इतना ऊपर आ गया कि गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। वहीं, जालौन की बात करें तो देर रात शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है। लखनऊ में शाम से बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, संभल, वाराणसी, हाथरस, बदायूं और बुलंदशहर में भी हल्की बारिश हुई।
इन जिलों में छुट्टी का आदेश
प्रदेश में भारी बारिश की वजह से प्रशासन ने झांसी, आगरा, कन्नौज और हाथरस में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, एटा में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने 12वीं तक के स्कूल 12 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। हाथरस में डीएम आशीष कुमार ने 12 और 13 सितंबर को छुट्टी का आदेश दिया है।