भोले बाबा के वकील ने क्या कहा ?
हाथरस भगदड़ मामले में नारायण साकार हरी के वकील एपी सिंह ने बताया कि सभी विषयों पर पूरी तरह से बात हुइ है। नारायण साकार हरी के मानव मंगल मिलन सद्द्भावना सम्मलेन को जो 02 जुलाई 2024 को जो घटना हुई थी। वो साजिश और षड़यंत्र के तहत हुई थी। देव प्रकाश मधुकर सहित सभी का वकील होने के नाते मैंने मामले की शिकायत एसपी हाथरस और DGP उत्तर प्रदेश को सौंप दी है। इसके अतिरिक्त मैंने इसकी शिकायत सिकंदराराऊ SHO को भी शिकायत सौंप दी है। मामले में दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।वकील ने लागए आरोप ?
नारायण साकार हरी के वकील एपी सिंह ने कहा कि नारायण साकार हरी के मानव मंगल मिलान समागम, सनतान धर्म और उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने की जो साजिश रची जा रही थी उस षड़यंत्र का भी पर्दाफाश होना चाहिए। उसमे चाहे कोई लोग हो, राजनितिक संगठन हो या दूसरे धर्मावलम्बी हो सबकुछ सामने आना चाहिए। दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन जुलाई को हाथरस त्रासदी और भगदड़ के पीछे किसी साजिश की संभावना की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया था। इस हादसे में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर सहित अन्य सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, प्राण घातक हमला करने, गंभीर चोट पहुचाने, लोगों को बंधक बनाने, निषेध्याज्ञा का उल्लंघन करने और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें