
Hathras Stampede Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भगदड़ कांड को लेकर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आ गई है, जो सरकार को सौंप दी गई है। इस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग ने नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी है, जबकि आयोजकों और पुलिस को घटना का जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि हाथरस भगदड़ हादसे में 121 लोगों ने अपनी जानें गवाईं थीं।
हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में दो जुलाई 2024 को ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। योगी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT और न्यायिक आयोग का गठन किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ हादसे को लेकर तैयार की गई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है। राज्य मंत्रिमंडल ने इस रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी है। संभावना है कि रिपोर्ट को मौजूदा बजट सत्र में सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।
Updated on:
21 Feb 2025 10:56 am
Published on:
21 Feb 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
