हाथरस

Hathras Stampede: हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपये का मुआवजा, यूपी सरकार ने किया ऐलान

हाथरस भगदड़ हादसे पर मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हाथरसJul 02, 2024 / 07:03 pm

Swati Tiwari

हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में अबतक 130 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सत्संग समाप्त हुआ उसके बाद लोग वहां से जाने लगे। इसी दौरान बाहर निकलने के चक्कर में वहां भगदड़ मच गई। चारो ओर चीख पुकार मचने लगी। महिलाएं और बच्चे गिरते चले गए और लोगों एक-दूसरे पर चढ़ते हुए बाहर निकल आए। लोगों ने बाहर निकले की होड़ में एक-दूसरे पर ध्यान तक नहीं दिया।

मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा 

हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। 

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में है प्रधानमंत्री आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के दौरान शोक व्यक्त किया। ‌ उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी। ‌

Hindi News / Hathras / Hathras Stampede: हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपये का मुआवजा, यूपी सरकार ने किया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.