हाथरस

Hathras Road Accident: दर्दनाक बस-मैजिक हादसे में एक दर्जन पहुंची मृतकों की संख्या, सीएम योगी ने जताया दुख

Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे लोगों की बस से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग भी घायल हुए हैं।

हाथरसSep 06, 2024 / 08:43 pm

Prateek Pandey

Hathras Road Accident: हाथरस के दर्दनाक हादसे में 12 लोगों के जान गवाने की खबर है। यहां रोडवेज बस और मैक्स की भयानक भिड़ंत हुई और इस दर्दनाक हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

आगरा-अलीगढ़ बाईपास हुआ हादसा

आपको बता दें कि यह घटना आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर स्थित मीतई गांव के पास हुई। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सूचना मिलते हीपुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मैजिक (लोडर) में लगभग 30 लोग सवार थे।

चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोग

रोडवेज बस और मैजिक की भिड़ंत के बाद अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल पैदा हो गया। चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर जा पहुंचे। लोगों ने हताहत लोगों का बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पाते ही डीएम और एसपी मौके पर आ पहुंचे।

सीएम योगी ने जताया दुख

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Hindi News / Hathras / Hathras Road Accident: दर्दनाक बस-मैजिक हादसे में एक दर्जन पहुंची मृतकों की संख्या, सीएम योगी ने जताया दुख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.