हाथरस

हाथरस कांड: CBI ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, खोजने होंगे इन सवालों के जवाब

Highlights
– पीड़ित परिवार को सिर्फ न्यायिक जांच पर ही भरोसा
– 27 दिन बाद भी कई अहम सवालों के नहीं मिल सके जवाब
– सबसे बड़ा सवाल हाथरस की बेटी को आखिर किसने मारा?

हाथरसOct 11, 2020 / 12:42 pm

lokesh verma

हाथरस. हाथरस कांड को करीब 27 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन हाथरस पुलिस या एसआईटी अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं, अब सीबीआई ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इन सबके बीच अभी भी यह पहेली नहीं सुलझ सकी है कि हाथरस की बेटी को आखिर किसने मारा? अब उम्मीद है कि आपराधिक केसों सुलझाने में माहिर सीबीआई कुछ ऐसे तथ्य और सबूत जुटाएगी, जिससे पूरा केस खुल जाएगा।
यह भी पढ़ें- ‘हाथरस कांड में कांग्रेस ने लगाई चिंगारी, करौली में साधु की हत्या पर राहुल-सोनिया चुप क्यों’

बता दें कि योगी सरकार के आदेश पर मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कुछ अहम बयान और तथ्य जुटाए हैं। एसआईटी इस मामले में पीड़ित परिजनों के साथ उन 40 लोगों के बयान भी दर्ज कर चुकी है, जो 14 सितंबर को खेतों के आसपास काम कर रहे थे। वहीं, मामले में हाईकोर्ट भी दखल दे चुका है। हाईकोर्ट में साेमवार को पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जाएंगे। अब सीबीआई की जांच के बीच लोगों के जेहन में कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका अभी तक किसी के पास भी जवाब नहीं है।
इन सवालों के जवाब ढूंढने हाेंगे सीबीआई को

हाथरस केस में सबसे पहला सवाल तो यह है कि 14 सितंबर को खेत में युवती को आखिर किसने मारा था? वहीं, दूसरा सवाल यह है कि युवती ने पहले दिन दिए बयान में कथित दुष्कर्म की बात क्यों नहीं बताई? एक बड़ा सवाल ये भी है कि युवती ने अपने आखिरी बयान में दुष्कर्म की बात कही तो मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि क्यों नहीं हुई? वहीं, एक सवाल हाथरस पुलिस और प्रशासन पर भी उठ रहा है कि आखिर 29 सितंबर को पीड़िता की मौत के बाद आधी रात के बाद अंधेरे में शव क्यों जलाया गया? ये ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब सीबीआई को ढूंढने होंगे।
पीड़ित परिवार को नहीं सीबीआई पर भरोसा

योगी सरकार की सिफारिश पर हाथरस केस में सीबीआई जांच तो शुरू हो गई है, लेकिन पीड़ित परिवार को सीबीआई की जांच पर भी भरोसा नहीं है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसे सिर्फ न्यायिक जांच पर ही भरोसा है। जबकि यह वही पीड़ित परिवार है जिसने शुरू में पुलिस और एसआईटी की जांच पर भरोसा जताया था। फिलहाल सीबीआई ने जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है, लेकिन विरोध के बीच उसके लिए जांच आसान नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- Hathras case Updates सरकारी डॉक्टर गई थी पीड़िता के घर, आरोपों से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Hindi News / Hathras / हाथरस कांड: CBI ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, खोजने होंगे इन सवालों के जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.