ये भी पढ़ें- हाथरस केस अपडेटः विपक्ष के हंगामे के बीच एसआईटी ने पीड़ित परिवार का बयान किया दर्ज पत्रिका संवाददाता की मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर के चाचा से मुलाकात होती है। चाचा सुंदर शुरू हो जाते हैं। बाल्मीकि समाज के दो पक्षों में 2001 में झगड़ा हुआ था। उस झगड़े में एक पक्ष की तरफ से हम लोग बीच-बचाव करने पहुंचे थे। तब इसी परिवार ने हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर मेरे भाई और भतीजे को जेल भेजवा दिया था। यह रंजिश तब से चली आ रही है। और अब हमें नीचा दिखाने के लिए यह सब ड्रामा रचा गया है।
ये भी पढ़ें- हाथरस केसः सीएम योगी ने पीड़ित परिवार की मानी बात, मामले की होगी सीबीआई जांच संदीप पिला रहा था पशुओं को पानी
सुंदर बताते हैं,14 सितंबर को जब घटना हुई तब संदीप घर पर ही था। पशुओं की देखभाल कर रहा था। लेकिन, बाल्मीकि समाज ने जिन अन्य युवाओं के नाम घटना में लिखवाएं हैं उनमें से कुछ उस दिन गांव में थे ही नहीं। रामू आरोपी है। वह आरओ प्लांट पर काम कर रहा था। सुंदर बताते हैं बाल्मीकि परिवार ने खुद अपनी बेटी की पिटाई की। वहीं तीसरे आरोपी लव कुश के चाचा भी मिल गए। वे बोले-लवकुश ने तो मृतका को पानी पिलाया था। उसे भी बलात्कारी बना दिया गया। जबकि, पीडि़ता को वही खेत से घर लेकर आया था। यह पूछने पर कि कोई अपनी बेटी को क्यों पीटेगा। सुंदर बोले- हम सभी लोगों को फंसाने के लिए। बात खत्म। हम आगे बढ़ लिए…।
सुंदर बताते हैं,14 सितंबर को जब घटना हुई तब संदीप घर पर ही था। पशुओं की देखभाल कर रहा था। लेकिन, बाल्मीकि समाज ने जिन अन्य युवाओं के नाम घटना में लिखवाएं हैं उनमें से कुछ उस दिन गांव में थे ही नहीं। रामू आरोपी है। वह आरओ प्लांट पर काम कर रहा था। सुंदर बताते हैं बाल्मीकि परिवार ने खुद अपनी बेटी की पिटाई की। वहीं तीसरे आरोपी लव कुश के चाचा भी मिल गए। वे बोले-लवकुश ने तो मृतका को पानी पिलाया था। उसे भी बलात्कारी बना दिया गया। जबकि, पीडि़ता को वही खेत से घर लेकर आया था। यह पूछने पर कि कोई अपनी बेटी को क्यों पीटेगा। सुंदर बोले- हम सभी लोगों को फंसाने के लिए। बात खत्म। हम आगे बढ़ लिए…।
ये भी पढ़ें- हाथरसः पीड़िता परिवार से मिले राहुल-प्रियंका, कहा- इस संकट की घड़ी में कांग्रेस आपके साथ आखिर किस दबाव में बयान बदल दिया पीडि़त परिवार ने-
सुंदर के घर से 100 मीटर दूर पीडि़ता का घर है। पुलिस का सख्त पहरा है। दरवाजा अंदर से बंद है। घर से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे पीडि़ता का छोटा भाई मीडिया वालों से घिरा है। वह बाइट दे रहा है। मुंह में गमछा लपेटे काफी डरा और सहमा दिखा। आधे घंटे तक हम यहां रुके। हमने पूछा, आखिर क्यों डर रहे हो। वह न्याय की दुहाई देते हुए बोला- हमें सीबीआई जांच और नार्को टेस्ट नहीं करवाना। आखिर नार्को टेस्ट और सीबीआई जांच से क्या डर है। यह पूछने पर कहता है हम गरीब आदमी हैं, सरकार फंसा देगी।
सुंदर के घर से 100 मीटर दूर पीडि़ता का घर है। पुलिस का सख्त पहरा है। दरवाजा अंदर से बंद है। घर से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे पीडि़ता का छोटा भाई मीडिया वालों से घिरा है। वह बाइट दे रहा है। मुंह में गमछा लपेटे काफी डरा और सहमा दिखा। आधे घंटे तक हम यहां रुके। हमने पूछा, आखिर क्यों डर रहे हो। वह न्याय की दुहाई देते हुए बोला- हमें सीबीआई जांच और नार्को टेस्ट नहीं करवाना। आखिर नार्को टेस्ट और सीबीआई जांच से क्या डर है। यह पूछने पर कहता है हम गरीब आदमी हैं, सरकार फंसा देगी।
ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका, बताया- सभी सिद्धांतों के खिलाफ क्या हुआ था घटना वाले दिन-
पीडि़ता का छोटा भाई बताता है, 14 तारीख को हम लोग सुबह खेत में घास काट रहे थे तभी गांव के ही 4 लोगों ने बहन के साथ गैंगरेप किया। जान से मारने के इरादे से वार किया और फरार हो गए। घटना के बाद परिवार के ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। हम लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। नेता आ रहे हैं। कह रहे हैं जो तुम्हारी मांग हो बताओ। पूरी कर दी जाएगी। हो सकता है इसकी वजह से मां और बाबूजी ने कहीं कुछ तो कहीं कुछ बोल दिया हो। वह कहता है हम न एसआईटी जांच से संतुष्ट हैं, न सीबीआई जांच से न ही नार्को टेस्ट चाहते हैं। बस आरोपियों को फांसी की सजा हो। हमें न्याय मिले। पुलिस ने बिना हमारे परिवार को दिखाए शव जला दिया। हम कैसे मान लें कि वह हमारी बहन का शव था। कुछ और… इसके आगे कोई जवाब नहीं।
पीडि़ता का छोटा भाई बताता है, 14 तारीख को हम लोग सुबह खेत में घास काट रहे थे तभी गांव के ही 4 लोगों ने बहन के साथ गैंगरेप किया। जान से मारने के इरादे से वार किया और फरार हो गए। घटना के बाद परिवार के ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। हम लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। नेता आ रहे हैं। कह रहे हैं जो तुम्हारी मांग हो बताओ। पूरी कर दी जाएगी। हो सकता है इसकी वजह से मां और बाबूजी ने कहीं कुछ तो कहीं कुछ बोल दिया हो। वह कहता है हम न एसआईटी जांच से संतुष्ट हैं, न सीबीआई जांच से न ही नार्को टेस्ट चाहते हैं। बस आरोपियों को फांसी की सजा हो। हमें न्याय मिले। पुलिस ने बिना हमारे परिवार को दिखाए शव जला दिया। हम कैसे मान लें कि वह हमारी बहन का शव था। कुछ और… इसके आगे कोई जवाब नहीं।
दो खांचे में बंट गया गांव- गांव की हर गली में नेता और मीडिया है। लेकिन गांववाले मुंह खोलने को तैयार नहीं। कुछ बुर्जुगों को बहुत कुरेदने पर जातीय लड़ाई की बात सामने आती है। उनका कहना है नेताओं की शह पर दलितों और ठाकुरों के बीच की यह रंजिश इस अंजाम तक पहुंची। पीएएसी के कुछ जवानों से भी बातचीत की कोशिश की। पुलिस का भी कहना है यह लड़ाई आपसी रंजिश की ही लगती है। जिसे राजनीतिक दलों ने तूल दे दिया। हम गांव से निकलकर खेतों की तरफ जाते हैं। धान की कटाई चल रही है। कुछ महिलाओं से बात करने की कोशिश की। सबने मना कर दिया। सब यही कहते हैं हमें कुछ पता नहीं। अंतत: एक बात समझ में आयी। गांव में जातीय वैमनस्य बोने में राजनीतिक दलों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। रातों रात गांव में सवर्ण परिषद और अंबेडकर रक्षा समितियां बन गयी हैं। सभी के अपने तर्क हैं। सभी के अपने अपने दावे। सुबह सवर्ण परिषद की बैठक हुई। योगी सरकार की तारीफ हुई। शाम को दलित समाज अपनी बैठक कर रहा था। इन सबके बीच ***** रहा है गांव। शासन-प्रशासन सतर्कता के नाम पर लाठियां भांज रहा है। समय रहते न चेते तो लंबे समय तक सुलगता रहेगा छोटा सा गांव।