scriptडीजीपी से प्रेरित होकर यहां की रेलवे पुलिस ने भी हाथों में थामी झाडू, देखें तस्वीरें | Patrika News
हाथरस

डीजीपी से प्रेरित होकर यहां की रेलवे पुलिस ने भी हाथों में थामी झाडू, देखें तस्वीरें

राजकीय रेलवे पुलिस इंचार्ज एस के राजौरा ने भी अपने अधीनस्थों के साथ हाथरस रेलवे स्टेशन पर लगाई झाडू।

हाथरसMar 07, 2018 / 12:46 pm

suchita mishra

swachh bharat abhiyan
1/4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूबे के डीजीपी ओपी सिंह ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ चारबाग़ रेलवे स्टेशन लखनऊ पर झाड़ू लगा कर प्रतीकात्मक शुभारम्भ किया तो इसका असर हाथरस के रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। यहां राजकीय रेलवे पुलिस इंचार्ज एस के राजौरा ने भी अपने अधीनस्थों के साथ अपने रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया।

swachh bharat abhiyan
2/4

स्टेशन पर झाडू लगाते राजकीय रेलवे पुलिस इंचार्ज एस के राजौरा।

swachh bharat abhiyan
3/4

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाना है, इसके लिए आलाकमान अधिकारियों ने सभी जनपदों में अधीनस्थों को निर्देश भेज दिए हैं।

swachh bharat abhiyan
4/4

रेलवे पुलिस के इस कदम को वहां मौजूद यात्रियों ने भी सराहा।

Hindi News / Photo Gallery / Hathras / डीजीपी से प्रेरित होकर यहां की रेलवे पुलिस ने भी हाथों में थामी झाडू, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.