scriptआग लग जाए तो काबू कैसे पाएं, तस्वीरों से जानिए! | Patrika News
हाथरस

आग लग जाए तो काबू कैसे पाएं, तस्वीरों से जानिए!

सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में सीओएसफ अरविंद कुमार ने आग पर काबू पाने के उपाय बताए।

हाथरसApr 16, 2018 / 05:12 pm

suchita mishra

Fire
1/4

हाथरस। आग लगने पर हमें घबराना नहीं चाहिए। हमें उससे बचने के उपाय करने चाहिए। वैसे हम सभी जानते हैं कि आग लगने पर क्या करना है। मगर उस वक्त अपना संतुलन खोने के कारण सब भूल जाते हैं जिसके कारण भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ये बातें सीओएसएफ अरविंद कुमार ने सीमैक्स इंटरनेशलन स्कूल में उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा की ओर से मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह के दौरान बच्चों से कहीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को आग पर काबू पाने के तरीके भी बताए।

Fire
2/4

सीओएसएफ ने कहा कि आग लगने पर हमें धैर्य रखना चाहिए ताकि दिमाग संतुलित रहकर सही फैसले ले सके। सर्वप्रथम आग पर पानी या मिट्टी डालकर बुझाने का प्रयास करना चाहिए।

Fire
3/4

मौके पर यदि अग्निशमन यंत्र मौजूद हो तो उसका प्रयोग करना चाहिए। अग्निशमन यंत्र चलाकर दिखाते हुए।

Fire
4/4

यदि आग विकराल हो तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या फायर स्टेशन को सूचना दें। आग को पानी से बुझाकर दिखाते हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Hathras / आग लग जाए तो काबू कैसे पाएं, तस्वीरों से जानिए!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.