हाथरस

दिल्ली से हाथरस के लिए अचानक से रवाना हुए राहुल गांधी, गैंगरेप पीड़ित परिवार ने लिखी थी चिट्ठी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस दौरे पर पहुंच गए हैं। राहुल हाथरस के बूलगढ़ी में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मुलाकात करेंगे।

हाथरसDec 12, 2024 / 12:06 pm

Swati Tiwari

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को एक बार फिर हाथरस पहुंच गए हैं। यहां पर वह 2020 के बहुचर्चित रेप और मर्डर केस की पीड़िता के परिवार से मिलेंगे। राहुल के इस अचानक दौरे के बाद से गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। 

पीड़ित परिवार ने लिखी थी चिट्ठी

4 साल पहले यानी कि 14 सितंबर 2020 को एक दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। 29 सितंबर को युवती ने सफदरगंज अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में तीन आरोपियों के बरी होने के बाद पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद राहुल आज पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे हैं। 

डिप्टी सीएम ने कही ये बात

राहुल गांधी के हाथरस दौरे को देखते हुए यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल हताश हैं। हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने कर दी है। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। राहुल यूपी में अराजकता की आग में दंगों की आग झोंकना चाहते हैं। 

Hindi News / Hathras / दिल्ली से हाथरस के लिए अचानक से रवाना हुए राहुल गांधी, गैंगरेप पीड़ित परिवार ने लिखी थी चिट्ठी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.