हाथरस

भाई-बहन ने की शादी! आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी

हाथरस में एक सगे भाई बहन ने आपस में शादी रचा ली। आइए जानते हैं कि उनकी आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी।

हाथरसDec 25, 2023 / 05:30 pm

Sanjana Singh

हाथरस से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 55 हजार रुपए के लिए एक भाई-बहन से आपस में शादी कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं, 55 हजार रुपए के लिए दो महिलाओं ने भी दोबारा शादी कर ली। इस मामले की शिकायत कर एसडीएम से कार्रवाई करने की मांग की गई है।
शादीशुदा महिलाओं ने की फर्जी शादी
सिकंदराराऊ निवासियों ने इस शिकायत में बताया कि दोनों महिलाएं पहले से ही शादीशुदा थीं, लेकिन फर्जी तरीके से इन्होंने सामूहिक विवाह योजना में रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उन लोगों ने दोबारा शादी कर ली। फिलहाल, इस मामले में दूसरे लोगों के भी शामिल होने की आशंका है।
सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा
शिकायतकर्ता के मुताबिक, एक शिकायत यह भी है कि एक भाई-बहन ने इस सामुहिक विवाह से फायदा उठाने के लेने के लिए शादी कर ली। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Hathras / भाई-बहन ने की शादी! आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.