हाथरस

Bhole Baba के सत्संग में अखिलेश यादव भी टेक चुके हैं माथा, पुरानी तस्वीर आई सामने

Bhole Baba: नारायण साकार हरि के सत्संग में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जा चुके हैं, जिससे जुड़ी पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हाथरसJul 03, 2024 / 11:06 am

Sanjana Singh

Bhole Baba

Bhole Baba: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जिस बाबा के सत्संग में 122 लोगों की मौत हो गई, उनके सत्संग में अखिलेश यादव भी जा चुके हैं। बाबा को लोग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के नाम से जानते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक पुराने ट्वीट में बाबा के सत्संग से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि 2 जुलाई को सत्संग में अचानक भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ है।

अखिलेश यादव ने किया था पोस्ट

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर 3 जनवरी 2023 को नारायण साकार हरि के सत्संग की कुछ फोटो शेयर की। इसके साथ ही, उन्होंने लिखा, “सत नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा – सदा के लिए जय जयकार हो।”
यह भी पढ़ें

मौत के सत्संग में 110 लोगों ने गवाईं जानें, सामने आई मृतकों की सूची

सपा प्रमुख ने व्यक्त किया दुख

अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, “हाथरस-हादसे की दुखद सूचना मिली। सभी मृतकों को श्रद्धांजलि! इस तरह के आयोजन में हुई मानवीय भूलों का आकलन करने की आवश्यकता है और भविष्य के लिए सबक लेने की भी। एक गहन जांच और उसके आधार पर की गयी कार्रवाई भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोक सकती है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं!”

Hindi News / Hathras / Bhole Baba के सत्संग में अखिलेश यादव भी टेक चुके हैं माथा, पुरानी तस्वीर आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.