scriptभारत बंद: सड़कों पर पसरा सन्नाटा | Patrika News
हाथरस

भारत बंद: सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जातिगत आरक्षण के विरोध में देशभर में 10 अप्रैल को सवर्णों और ओबीसी ने मिलकर भारत बंद का आह्वान किया है।

हाथरसApr 10, 2018 / 02:39 pm

suchita mishra

Bharat Bandh
1/4

हाथरस। जातिगत आरक्षण के विरोध में भारत बंद का असर हाथरस शहर में भी देखने को मिला। यहां घंटाघर चौराहे समेत पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं शहर के अलावा कस्बा मुरसान, हसायन, सासनी, सिकंदराराऊ आदि कस्बों में भी बाजार बंद रहा। इस दौरान सवर्ण और ओबीसी जाति के लोगों ने सड़कों पर निकल कर आरक्षण विरोधी नारे बाजी की व रैली निकाली। जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए शहर में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।

Bharat Bandh
2/4

भारत बंद के दौरान सड़कों पर जुलूस निकालते लोग।

Bharat Bandh
3/4

सन्नाटे के बीच आपस में बातचीत करते लोग।

Bharat Bandh
4/4

भारत बंद के दौरान सूनी सड़कों से गुजरते लोग।

Hindi News / Photo Gallery / Hathras / भारत बंद: सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.