हाथरस

हाथरस पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने ‘भोले बाबा’ से की ये मांग, कहा- उनका तो सीधे भगवान से कनेक्शन…

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद सोमवार को हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और भोले बाबा से एक बड़ी मांग कर दी।

हाथरसJul 09, 2024 / 11:14 am

Swati Tiwari

आजाद समाज के पार्टी अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद सोमवार को हाथरस पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। चंद्रशेखर ने बिना किसी का नाम लिए सरकार पर निशाना साधा। यहां पहुंचकर उन्होंने सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। 

सरकार पर उठाए सवाल 

चंद्रशेखर ने पीड़ितों से मुलाकात की और लोगों को सांत्वना दिया। उन्होंने लोगों के बीच बैठकर बात की और लोगों को गले से लगाया। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा को क्यों बचाया जा रहा है इसका जवाब मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों को देनी चाहिए। जब एक बाबा पर कार्रवाई होगी तभी दूसरे बाबा का भी नंबर आएगा। 
यह भी पढ़ें

हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट SIT ने शासन को सौंपी, 132 लोगों के बयान दर्ज किए गए

चंद्रशेखर ने बाबा से की ये बड़ी मांग 

चंद्रशेखर ने कहा, ‘आखिर एलआईयू क्या कर रहा था। मुझे ऐसा लग रहा है प्रशासन पुलिस और सरकार जानती है कि वहां वंचित समाज की महिलाएं जाती हैं। वहां गरीब लोग जाते हैं। अगर वो मर भी जाएं तो क्या फर्क पड़ेगा। सांसद चंद्रशेखर ने साकार हरि बाबा से भी कहा, ‘अगर वह पीड़ित लोगों को अपना परिवार मानते हैं तो सामने आए और एक-एक करोड़ रुपये दें। उनका तो वैसे भी भगवान से सीधा कनेक्शन है…और ये जनता जिनकी जान गई है हादसे में बाबा उनकी मदद करें।’ नगीना सांसद ने आगे कहा कि वो इस मामले को संसद में उठाएंगे। 

Hindi News / Hathras / हाथरस पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने ‘भोले बाबा’ से की ये मांग, कहा- उनका तो सीधे भगवान से कनेक्शन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.