हाथरस

सनसनीखेजः आर्यावर्त बैंक में दिनदहाड़े लाखों की डकैती

सनसनीखेज वारदात से यूपी पुलिस हैरान।बैंक मैनेजर और स्टाफ के साथ मारपीट, पांच से छह बदमाश थे।

हाथरसJan 29, 2020 / 04:45 pm

suchita mishra

bank

आगरा। थाना बरहन के आंवलखेड़ा स्थित आर्यावर्त बैंक दिनदहाड़े लाखों की डकैती डाली गई। बदमाशों ने तमंचे के बल पर य़ह वारदात की। बैंक मैनेजर ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया।
पांच से छह थे बदमाश
यह सनसनीखेज वारदात आंवलखेड़ा पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर दूरी पर हुई। लंच के बाद अपराह्न में करीब छह बदमाश आए। उस समय कुछ ग्राहक भी बैंक में थे। सबको तमंचा दिखाकर डरा दिया। बदमाशों ने बैंक स्टाफ को भयभीत कर दिया। बदमाशों के मुंह कपड़े से ढके हुए थे। दो से तीन लाख की नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए।
पुलिस हैरान
जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो सनसनी फैल गई। कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बैंक में जाकर मौका मुआयना किया। स्टाफ से पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश पांच से छह थे। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस हैरान है। इस घटना का पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Hindi News / Hathras / सनसनीखेजः आर्यावर्त बैंक में दिनदहाड़े लाखों की डकैती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.