22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारस की तरह विकसित होगा हरदोई का राजघाट गंगा तट, यूपी दिवस पर मंत्री ने दिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश

बनारस की तरह विकसित होगा हरदोई का राजघाट गंगा तट , यूपी दिवस पर मंत्री ने दिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश !

2 min read
Google source verification
hardoi

हरदोई. रसखान प्रेक्षागृह में यूपी दिवस आयोजित भव्य समारोह का शुभारम्भ जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश का किसान व नौजवान पहले भी सशक्त था परन्तु बीच में गति धीमी हुई पर आज सरकार उसी गौरव को प्राप्त करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने युवाओं से कहा कि सकारात्मक महौल तैयार करें और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि राजघाट गंगा तट का निर्माण एवं सुद्धीकरण बनारस की तर्ज पर कराया जायेगा। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने को कहा। मंत्री ने DM पुलकित खरे के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें दिल्ली में समान्नित किये जाने के लिए बधाई दी। DM पुलकित खरे ने पत्रिका में राजघाट गंगा तट की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रभारी मंत्री को गंगातट को लेकर पूरी जानकारी दी थी जिसके बाद यूपी दिवस समारोह में मंत्री ने राजघाट को बनारस की तर्ज पर विकसित करने को हरी झंडी दी है।


यूपी दिवस पर बोले मंत्री, मिलेगी 24 घंटे बिजली
मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार में उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि शहीद जवान के परिवार के कम से कम एक व्यक्त्ति को नौकरी दी जाए । विकास, निर्माण , शिक्षा, स्वास्थ्य के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन सभी क्षेत्र के कार्यो को प्रगति देने में प्राथमिकता प्रदान की जायेगी और हरदोई की जनता को इसका सबसे अधिक लाभ दिलाया जायेगा । मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 20 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है और आने वाले एक वर्ष में गांव की गलियों तक 24 घंटे विद्युत आपूति करायी जायेगी जिससे किसानों को सिंचाई आदि की कोई दिक्कत नही होगी । कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को धन्यवाद। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास़्त्री एवं शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने भी आयोजन की सफलता पर अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


उत्तर प्रदेश दिवस पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं को क्रियान्वयन जनपद में तेजी से कराया जा रहा है तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, कृषि, समूूह, मनरेगा, प्रधानमंत्री व शौचालय निर्माण, पेयजल, विद्युत आदि योजनाओं पर तेजी से काम कराने के साथ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफियां के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करायी जा रही है । जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षे़त्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है तथा गंगा किनारें स्थित काफी गांवों को खुले में शौच मुक्त करा दिया गया है और अक्टूबर2018 तक जनपद को खुले में शौच मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा ।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी0एन0 चतुर्वेदी, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, जिला वन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र,जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहें ।