सपा को कमजोर करने के लिए भाजपा ने खेला दांव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार पुन: हरदोई में पार्टी को मजबूती देने के लिए नरेश अग्रवाल को दोबारा राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व सौंपा। साथ ही हरदोई से ही दो नए चेहरे राजपाल कश्यप व ऊषा वर्मा को भी अपनी टीम में शामिल किया। वहीं हरदोई पर सपा मुखिया के फोकस को ध्यान में रखकर भाजपा ने निकाय चुनाव में नरेश के छोटे भाई उमेश अग्रवाल पर पासा फेका है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने उन्हें हरदोई सदर सीट पर टिकट देने का ऑफर दिया गया है।
जनता के लिए बदल रहे हैं पार्टी उमेश अग्रवाल ने बताया कि हरदोई शहर की जनता ने पहले उन्हें 2006 में चेयरमैन बनाया। इसके बाद उनकी पत्नी मीना अग्रवाल को विजयी बनाया। उनके मुताबिक बीते 10 साल से शहर के विकास के लिए उन्होंने जो काम किया है, उसे आगे बढ़ाने के लिए वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उनका मानना है कि विकास वही करा सकता है, जिसकी सरकार हो। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा टिकट देगी तो पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव वह लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए पार्टी बदल रहे हैं। इससे परिवार में कोई विघटन नहीं होगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बड़े भाई से रिश्ते पहले जैसे ही रहेंगे।