17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teachers day 2018 : अपनी मेहनत और लगन से बदली स्कूल की सूरत, शिक्षा विभाग की ने अवार्ड की संस्तुति

टीचर विजया ने छात्राओं की माताओं को अपने अभियान में जोड़ा और स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर स्कूल को आदर्श स्कूल बना दिया...

2 min read
Google source verification
Teachers day 2018

जिले के एक गांव में सरकारी टीचर विजया ने अपनी मेहनत और लगन से कन्या विद्यालय का कायाकल्प कर दिया।

Teachers day 2018

हरदोई के पिहानी इलाके में स्थित ग्राम मंसूरनगर में कन्या जूनियर हाईस्कूल में अब क्लास रूम हाजिरी के दौरान Yes Ma'am की आवाजें आती हैं।

Teachers day 2018

माहौल बेहतर करने के साथ उन्होंने छात्राओं की माताओं को अपने अभियान में जोड़ा और स्मार्ट क्लास आदि की शुरुआत कर स्कूल को आदर्श स्कूल बना दिया।

Teachers day 2018

कभी जर्जर भवन और खराब माहौल के चलते इस स्कूल में आने वाली छात्राओं की संख्या बेहद कम थी, लेकिन यहां प्रमोशन पाकर तैनात हुई टीचर विजया अवस्थी ने अपने परिश्रम से कायाकल्प कर दिया।

Teachers day 2018

आज हर तरफ इस टीचर की सराहना हो रही है।

Teachers day 2018

जिला स्तर से लेकर कई जिलों में सम्मानित हो चुकी विजया के लिए राज्य स्तरीय और देश स्तरीय पुरस्कार के लिए संस्तुति की गई है।