ये भी पढ़ें- फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक में चला रहा था अपना दल का नेता नकली नोट का कारोबार माना जा रहा था कि उमेश अग्रवाल सपा से चुनाव मैदान में आएंगे मगर तस्वीर अभी साफ नहीं है। पत्रिका से बातचीत के दौरान उमेश अग्रवाल ने इतना स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव जरूर लड़ेंगे, किस दल से लड़ेगे इस प्रश्र को लेकर उन्होंने इंतजार करने की बात तो कही मगर उनके मुस्कुराने के अंदाज ने कुछ सवाल उठा दिए हैं। पत्रिका ने जब उनसे सवाल किया कि चुनाव का एजेंडा क्या होगा तो उन्होंने सधा सा जवाब दिया कि विकास कार्यो का संकल्प लेकर वे राजनीति में आए और १० वर्षो में शहर के लिए हर तरफ निष्पक्ष भाव से विकास कार्य कराए गए।
विकास कार्यों के सहारे जनता के भरोसे एवं समर्थन की उम्मीद लगाए उमेश अग्रवाल कहते हैं कि जनता और उनके बीच परिवारिक रिश्ते हैं। हम एक दूसरे के सुख दु:ख में शामिल रहते हैं। दलबदल अलग बात है मगर दिल नहीं बदलता है। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही उनके चुनावी दल की तस्वीर सभी के सामने होगी।