scriptनिकाय चुनाव की बजी रणभेरी तो बोले सांसद नरेश के भाई उमेश – थोड़ा इंतजार कीजिए | Samajwadi Party leader Umesh Agarwal over Nikay Chunav in Hardoi | Patrika News
हरदोई

निकाय चुनाव की बजी रणभेरी तो बोले सांसद नरेश के भाई उमेश – थोड़ा इंतजार कीजिए

माना जा रहा था कि उमेश अग्रवाल सपा से चुनाव मैदान में आएंगे मगर तस्वीर अभी साफ नहीं है।

हरदोईOct 21, 2017 / 05:05 pm

Abhishek Gupta

Umesh Agarwal

Umesh Agarwal

हरदोई. निकाय चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है और जिले की सात नगर पालिकाओं व ६ नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के लिए राजनीतिक दलों में टिकट वितरण की तैयरारियां अंतिम चरण में है। ऐसे में जिले की सबसे खास सीट सदर नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर लोगों में खूब सरगर्मी देखी जा रही है। इस सीट से सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्य सभा नरेश अग्रवाल के अनुज उमेश अग्रवाल की पत्नी मीना अग्रवाल निर्वतमान अध्यक्ष हैं, तो इससे पहले स्वंय उमेश अग्रवाल अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार के आरक्षण सूची में यह सीट सामान्य महिला से सामान्य श्रेणी में आ चुकी है जिसके चलते उमेश अग्रवाल स्वंय चुनाव मैदान में आने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक में चला रहा था अपना दल का नेता नकली नोट का कारोबार

माना जा रहा था कि उमेश अग्रवाल सपा से चुनाव मैदान में आएंगे मगर तस्वीर अभी साफ नहीं है। पत्रिका से बातचीत के दौरान उमेश अग्रवाल ने इतना स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव जरूर लड़ेंगे, किस दल से लड़ेगे इस प्रश्र को लेकर उन्होंने इंतजार करने की बात तो कही मगर उनके मुस्कुराने के अंदाज ने कुछ सवाल उठा दिए हैं। पत्रिका ने जब उनसे सवाल किया कि चुनाव का एजेंडा क्या होगा तो उन्होंने सधा सा जवाब दिया कि विकास कार्यो का संकल्प लेकर वे राजनीति में आए और १० वर्षो में शहर के लिए हर तरफ निष्पक्ष भाव से विकास कार्य कराए गए।
विकास कार्यों के सहारे जनता के भरोसे एवं समर्थन की उम्मीद लगाए उमेश अग्रवाल कहते हैं कि जनता और उनके बीच परिवारिक रिश्ते हैं। हम एक दूसरे के सुख दु:ख में शामिल रहते हैं। दलबदल अलग बात है मगर दिल नहीं बदलता है। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही उनके चुनावी दल की तस्वीर सभी के सामने होगी।

Hindi News / Hardoi / निकाय चुनाव की बजी रणभेरी तो बोले सांसद नरेश के भाई उमेश – थोड़ा इंतजार कीजिए

ट्रेंडिंग वीडियो