देर शाम रेल यात्रियों ने ट्रैक संख्या चार के फ्रैक्चर होने की जानकारी रेल अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे एडीईएन फर्स्ट ने पीछे से आ रही दो ट्रेनों को फ्रैक्चर पटरी से ही गुजार दिया, जबकि दो डाउन ट्रैक पांच और तीन खाली थे। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन से कई रन थ्रू ट्रेनों को भी गुजर गया।
बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को आउटर पर ही रोका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर जब रेल यात्रियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रैक्चर की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने पीछे से आ रही 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को आउटर पर रोक दिया। बरेली वाराणसी एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद फ्रैक्चर ट्रैक से रेल अधिकारियों ने ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना कर दिया। यह भी पढ़ें