नरेश अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं को क्रियान्व्यन करने में जो भी अधिकारी लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी…
हरदोई•Jun 07, 2018 / 07:22 pm•
Hariom Dwivedi
नरेश अग्रवाल ने कहा कि विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने ग्राम स्वराज अभियान में सभी से सीधा संवाद करने का अभियान चलाया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि जो दिक्कतें हैं, उनको खुलकर बताइए दिक्कतें दूर होंगी। भाजपा सरकार आम लोगों की सरकार है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं को क्रियान्व्यन करने में जो भी अधिकारी लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
इस मौके पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, उज्वला योजना, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन, अलट पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत मिशन योजना जैसी तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से धीरेन्द्र प्रताप सेनानी, मण्डल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री, विमलेश गुप्ता, शिवम् तिवारी, लेखपाल नीरज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रावेन्द्र कुमार, सिओ रविन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विद्याशंकर कटियार, उप परियोजना निदेशक जैराम सिंह, बागीश सिंह, श्याम सिंह, स्वामी सिंह,दीपू सिंह, विमल मिश्रा, राजीव सिंह टेनी, अतुल सिंह, ब्रम्हानन्द, मुन्ना गुप्ता, सतेन्द्र बाजपेयी, विजय सिंह आशा आदि सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Hardoi / जब भाजपा के खास मिशन को लेकर लोगों के बीच पहुंचे नरेश अग्रवाल, देखें तस्वीरें