यह है पूरा मामाला-
मल्लावां चौराहा पर शुक्रवार की देर शाम पालिकाध्यक्ष और विधायक समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई थी। जिसके बाद बवाल ने विक्राल रूप ले लिया है। पूरी रात बवाल मचा रहा और आखिरकार दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई। पालिकाध्यक्ष अंकित जायसवाल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि शुक्रवार शाम वह अपने आवास के बाहर जनसमस्याएं सुन रहे थे, तभी विधायक आशीष सिंह आशू अपने तमाम साथियों व दो अज्ञात लोगों के साथ वैध व अवैध असलाह लेकर वहां पहुंचे और उनके घर को चारों ओर से घेर लिया। उन पर फायरिंग हुई। घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की गई व कीमती सामान को वे सब लूट कर भाग निकले।
मल्लावां चौराहा पर शुक्रवार की देर शाम पालिकाध्यक्ष और विधायक समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई थी। जिसके बाद बवाल ने विक्राल रूप ले लिया है। पूरी रात बवाल मचा रहा और आखिरकार दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई। पालिकाध्यक्ष अंकित जायसवाल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि शुक्रवार शाम वह अपने आवास के बाहर जनसमस्याएं सुन रहे थे, तभी विधायक आशीष सिंह आशू अपने तमाम साथियों व दो अज्ञात लोगों के साथ वैध व अवैध असलाह लेकर वहां पहुंचे और उनके घर को चारों ओर से घेर लिया। उन पर फायरिंग हुई। घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की गई व कीमती सामान को वे सब लूट कर भाग निकले।
वहीं दूसरी तरफ से देवनपुर निवासी हिमांशू पटेल ने दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने साथी प्रदीप कुमार के वाहन से कुछ साथियों संग मल्लावां चौराहा पर कोल्ड ड्रिंक पीने आया था। उसी समय सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू पानी का गिलास लेकर आए और गाड़ी पर फेंक दिया। जब उन्होंने इसकी वजह पूछी तो गाली देते हुए लड़ाई करने लग और अपने भाइयों अंकित जायसवाल, विशाल जायसवाल, रोहित राणा, राहुल शर्मा, हाजी जलालुद्दीन, इंद्रपाल वर्मा, राजभान ङ्क्षसह व अन्य तमाम लोगों को बुला लिया। इसमें अंकित, इंद्रपाल और हाजी जलालुद्दीन ने अपनी लाइसेंसी राइफल से जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। इस दौरान ईटा पत्थर चले और फायरिंग भी हुई।
पुलिस ने इन लोगों के लिए हिरासत में- पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात ही पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में ले लिया था। पालिकाध्यक्ष के कब्जे से तमंचा और तलाशी के दौरान बंदूक व कारतूस बरामद किया था। इस बवाल के बाद इलाके में काफी सनसनी फैल गई थी। कस्बे में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।
दे सकते हैं इस्तीफा- मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक हरदोई बिलग्राम मल्लावां से बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशु नेड्रामा, अपने ऊपर लगाए गए मुकदमो को लेकर विधायक सीएम योगी से मिलकर इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं पेशकश। यदि उनका इस्तीफा कुबूल होता है कि 12 की बजाए 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। लखनऊ कैंट, फिरोजाबाद की टुंडला सु., कानपुर की गोविंदनगर, प्रतापगढ़ सदर, कैराना की गंगोह, चित्रकूट की मानिकपुर, बाराबंकी की जैदपुर सु., बहराइच की बलहा सु., अलीगढ़ की इगलास, रामपुर सदर व अम्बेडकरनगर की जलालपुर विस सीटें इसमें शामिल हैं।