कलेक्ट्रेट परिसर में औषधि वाटिका की स्थापना की गई है….
हरदोई•Jul 22, 2018 / 02:16 pm•
Hariom Dwivedi
कलेक्ट्रेट पार्क में औषधि वाटिका का उद्घाटन सदस्य राजस्व परिषद नोडल अधिकारी डॉ. गुरदीप सिंह ने फीता काट कर एवं आंवला का वृक्ष रोपित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाये कि औषधि वृक्षों के होने से पर्यावरण के साथ ही वातावरण शुद्ध रहता है।
डॉ. गुरदीप सिंह ने कहा कि जनपद में औषधि वृक्षों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने एवं औषधि उद्यान की स्थापना कराने में जिलाधिकारी पुलकित खरे का महत्व पूर्ण योगदान है।
डॉ. गुरदीप सिंह ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने घर एवं आस-पास खाली पड़ी भूमि पर औषधि वृक्षों को लगाना चाहिए, ताकि इससे वातावरण एवं पर्यावरण शुद्ध रहे।
वाटिका उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उद्यान विभाग के हरिओम सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जनपद की सरकारी पार्को एवं खाली भूमि पर औषधि वाटिका बनायी जा रही है, जिनमें औषधीय वृक्षों को लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
वाटिका उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उद्यान विभाग के हरिओम सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Hardoi / कलेक्ट्रेट परिसर में बन गई औषधि वाटिका, फरियादियों को ठंडक के साथ मिलेगी राहत