15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्ट्रेट परिसर में बन गई औषधि वाटिका, फरियादियों को ठंडक के साथ मिलेगी राहत

कलेक्ट्रेट परिसर में औषधि वाटिका की स्थापना की गई है....

2 min read
Google source verification
Medicinal heritage

कलेक्ट्रेट पार्क में औषधि वाटिका का उद्घाटन सदस्य राजस्व परिषद नोडल अधिकारी डॉ. गुरदीप सिंह ने फीता काट कर एवं आंवला का वृक्ष रोपित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाये कि औषधि वृक्षों के होने से पर्यावरण के साथ ही वातावरण शुद्ध रहता है।

Medicinal heritage

डॉ. गुरदीप सिंह ने कहा कि जनपद में औषधि वृक्षों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने एवं औषधि उद्यान की स्थापना कराने में जिलाधिकारी पुलकित खरे का महत्व पूर्ण योगदान है।

Medicinal heritage

डॉ. गुरदीप सिंह ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने घर एवं आस-पास खाली पड़ी भूमि पर औषधि वृक्षों को लगाना चाहिए, ताकि इससे वातावरण एवं पर्यावरण शुद्ध रहे।

Medicinal heritage

वाटिका उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उद्यान विभाग के हरिओम सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Medicinal heritage

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जनपद की सरकारी पार्को एवं खाली भूमि पर औषधि वाटिका बनायी जा रही है, जिनमें औषधीय वृक्षों को लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Medicinal heritage

वाटिका उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उद्यान विभाग के हरिओम सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।