scriptसंडीला बन रहा यूपी का नया इंडस्ट्रीयल हब, रिवॉल्वर से लेकर पेंट, प्लाईवुड का यहां हो रहा निर्माण, 6000 करोड़ रुपए के मिले प्रस्ताव | Hardoi Sandila new industrial hub in UP | Patrika News
हरदोई

संडीला बन रहा यूपी का नया इंडस्ट्रीयल हब, रिवॉल्वर से लेकर पेंट, प्लाईवुड का यहां हो रहा निर्माण, 6000 करोड़ रुपए के मिले प्रस्ताव

Sandila new industrial hub. लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर हरदोई जिले का संडीला (Sandila) कस्बा यूपी का बड़ा इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) बनता जा रहा है।

हरदोईJul 17, 2021 / 05:44 pm

Abhishek Gupta

Sandila

Sandila

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक माहौल बदल रहा है। सुरक्षा, पारदर्शिता व बेहतर सामंजस्य के चलते देश-विदेश की बड़ी लोकप्रिय कंपनियां यहां इंडस्ट्री लगा रही हैं। इनमें लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर हरदोई जिले का संडीला (Sandila) कस्बा यूपी का बड़ा इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) बनता जा रहा है। एक समय अपने लड्डू के लिए देश विदेश में विख्यात यह तहसील क्षेत्र अब बड़े उद्योगपतियों को आकर्षित कर रहा है। करीब 6000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव केवल इस क्षेत्र के लिए आया है। पेप्सी, बर्जर, आइटीसी और वेब्ले स्कॉट जैसी कंपनियां पहले ही यहां अपनी फैक्ट्रियां लगा चुकी हैं। वेब्ले स्कॉट में रिवॉल्वर का प्रोडक्शन शुरू होकर बाजार में बिकने भी लगा है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से यहां औद्योगीकरण के जरिए हजारों लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे भी खुल गए हैं।
ये भी पढ़ें- शस्त्र के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, नई आधुनिक रिवॉल्वर ‘प्रहार’ हुई लॉन्च, जानें खासियत व कीमत

वेब्ले स्कॉट ने किया 100 करोड़ का निवेश-
औद्योगिक विकास विभाग का कहना है कि बड़े निवेशक यूपीसीडी से संडीला में फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन लेने की इच्छा जता चुके हैं। करीब 6000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव केवल संडीला के लिए आया है। इनमें 100 करोड़ रुपए का निवेश कर ब्रिटेन की नामचीन हथियार बनाने वाली कंपनी वेल्बे एंड स्कॉट रिवॉल्वर बनाना शुरू भी कर चुकी है। यह यूपी में पहली विदेशी कंपनी है।
ये भी पढ़ें- Webley Scott रिवॉल्वर के मेक इन इंडिया मॉडल की बुकिंग शुरू

यह कंपनियां भी कर चुकी हैं निवेश-
बर्जर पेंट्स लिमिटेड भी यहां करीब 850 करोड़ का निवेश कर फैक्टरी लगा रही है। जिससे करीब ढाई हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अप्रैल 2022 तक यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रीन प्लाईवुड भी 600 करोड़ का निवेश कर फैक्ट्री स्थापित कर रही है। जुलाई 2022 में यहां काम शुरू करने का लक्ष्य है। वहीं इंग्लैंड की लोकप्रिय कंपनी ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड ने भी करीब 150 करोड़ का निवेश किया है। 10 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री स्थापित कर यहां पर 600 लोगों को रोजगार देने की योजना है। ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी भी 50 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही है।
कंपनी – निवेश
वेल्बे एंड स्कॉट- 100 करोड़
बर्जर पेंट्स लिमिटेड – 850 करोड़
ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड- 150 करोड़
ग्रीन प्लाई कंपनी – 600 करोड़
ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी- 50 करोड़

Hindi News / Hardoi / संडीला बन रहा यूपी का नया इंडस्ट्रीयल हब, रिवॉल्वर से लेकर पेंट, प्लाईवुड का यहां हो रहा निर्माण, 6000 करोड़ रुपए के मिले प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो