औद्योगिक विकास विभाग का कहना है कि बड़े निवेशक यूपीसीडी से संडीला में फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन लेने की इच्छा जता चुके हैं। करीब 6000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव केवल संडीला के लिए आया है। इनमें 100 करोड़ रुपए का निवेश कर ब्रिटेन की नामचीन हथियार बनाने वाली कंपनी वेल्बे एंड स्कॉट रिवॉल्वर बनाना शुरू भी कर चुकी है। यह यूपी में पहली विदेशी कंपनी है।
बर्जर पेंट्स लिमिटेड भी यहां करीब 850 करोड़ का निवेश कर फैक्टरी लगा रही है। जिससे करीब ढाई हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अप्रैल 2022 तक यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रीन प्लाईवुड भी 600 करोड़ का निवेश कर फैक्ट्री स्थापित कर रही है। जुलाई 2022 में यहां काम शुरू करने का लक्ष्य है। वहीं इंग्लैंड की लोकप्रिय कंपनी ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड ने भी करीब 150 करोड़ का निवेश किया है। 10 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री स्थापित कर यहां पर 600 लोगों को रोजगार देने की योजना है। ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी भी 50 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही है।
वेल्बे एंड स्कॉट- 100 करोड़
बर्जर पेंट्स लिमिटेड – 850 करोड़
ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड- 150 करोड़
ग्रीन प्लाई कंपनी – 600 करोड़
ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी- 50 करोड़