हरदोई

आपत्तिजनक हालत में थे करीब एक दर्जन युवक-युवतियां, पुलिस ने देह व्यापार का किया भांडाफोड़

आपत्तिजनक हालत में थे करीब एक दर्जन युवक-युवतियां, पुलिस ने देह व्यापार का किया भांडाफोड़

हरदोईNov 10, 2020 / 02:30 pm

Hariom Dwivedi

देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
हरदोई. देहात कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल पुरवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को गांव के ही एक मकान में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सोमवार रात को छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से पांच युवक और पांच युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस बीच सेक्स रैकेट संचालिका मौके भागने में कामयाब रही, जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। इससे पहले भी देह व्यापार के आरोप में ही वह जेल जा चुकी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने मौके से पांच युवक और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है जो आपत्तिजनक हालत में थीं। इनमें से दो युवतियां कोलकाता की बताई जा रही हैं। पकड़े गये अन्य युवक व युवतियों की भी पुलिस शिनाख्त कर रही है।
यह भी पढ़ें

बलिया में विरोध किया तो छात्रा को जिंदा जला दिया, झांसी में शोहदे ने हाथ पकड़ा तो उसने जहर खा लिया

Hindi News / Hardoi / आपत्तिजनक हालत में थे करीब एक दर्जन युवक-युवतियां, पुलिस ने देह व्यापार का किया भांडाफोड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.