जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जानकारी टीबी ग्रसित मरीजों की जानकारी मिलते ही सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजरों जांच करेंगे। मरीज में अगर टीबी होने की पुष्टि होती है तो मरीज की सूचना देने वाले को 500 रुपए दिये जाएंगे। मरीज की जानकारी देने वाले का बाकायदा पूरी बैंक डिटेल भी ली जा रही है, ताकि उसके खाते में पैसे भेजे जा सकें।
तो जरूर कराएं टीबी की जांच
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कहते हैं कि अगर किसी को कोरोना हुआ था और अब उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन उसकी खांसी नहीं रुक रही है तो ऐसे मरीजों को टीबी की जांच अवश्य करा लेना चाहिए।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कहते हैं कि अगर किसी को कोरोना हुआ था और अब उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन उसकी खांसी नहीं रुक रही है तो ऐसे मरीजों को टीबी की जांच अवश्य करा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें
क्षय रोगियों के लिए मददगार है ‘टीबी आरोग्य साथी’ ऐप, यहां मिलती है हर जानकारी
कहां कराएं टीबी की जांच
उप जिला क्षय रोग अधिकारी बताते हैं कि जिला क्षय रोग कार्यालय के अलावा सभी सीएचसी और पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी जांच की सुविधा है। टीबी के लक्षण
खांसी के साथ खून आना
किसी भी मौसम में रात को पसीना आना
लगातार बुखार की शिकायत
खानपान पर ध्यान देने के बाद भी वजन कम होना
अधिक खांसी आने से सांस भी फूलने लगती है