डॉ. बाजपेई कने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश और प्रदेश का विकास कर सकती है। इसलिए मैंने अपने समर्थकों के आदेश पर भाजपा ज्वाइन करने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि मैं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ 19 अगस्त को भाजपा ज्वाइन करूंगा। हरदोई में जनता कुटीर आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म एक विचारधारा के रूप में हुआ था, लेकिन अब पार्टी समाजवादियों की नहीं रह गई, इसलिए यहां रहना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा कि जहां नेताजी (
मुलायम सिंह यादव) का सम्मान ना हो रहा हो, वहां रहना और भी मुश्किल था। उन्होंने पार्टी को खून-पसीने से सींचा, लेकिन लगातार हो रहे अपमान से आहत थे, इसलिए सपा की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।
अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह पुत्र समान हैं। उन पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।
सपा के पूर्व नेता डॉ. बाजपेयी ने अपने समर्थकों से राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार का आह्वान किया। भाजपा में आपकी क्या भूमिका रहेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि शर्तें जोडऩा उनके स्वभाव में नहीं है। पार्टी में जो दायित्व मिलेगा, उसका निर्वहन किया जाएगा। गोरखपुर मामले पर उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं बच्चों की मौत से काफी आहत हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। उम्मीद है कि कमेटी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।