हरदोई

UP Rain And Flood: हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया

UP Floods: मंत्री ने राहत सामग्री वितरित की और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया, 17 जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, 8 की मौत।

हरदोईJul 16, 2024 / 03:24 pm

Ritesh Singh

Weather

UP Rain And Flood: हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को पीड़ितों की सहायता एवं बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें

UP Rains And Floods: 17 जिलों की 48 और तहसीलें बाढ़ की चपेट में, केन्द्रीय गृह मंत्री  ने किया  फोन 

गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में नदियाँ खतरे के निशान के ऊपर

बाढ़ ने उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को चपेट में ले लिया है, जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में नदियाँ अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।
यह भी पढ़ें

Lucknow Happiness Park 2024: लखनऊ का हैप्पीनेस पार्क बना आकर्षण का केंद्र, जानें खास बातें

UP Rain And Flood

प्रभावित जिले और गांव

गोंडा और बलिया में भी नदियाँ खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं, जिससे इन जिलों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

.लखीमपुर खीरी: 276 गांव
.बलरामपुर: 41 गांव
.कुशीनगर: 44 गांव
.शाहजहांपुर: 57 गांव
.बलिया: 4 गांव
.सिद्धार्थनगर: 242 गांव
.बाराबंकी: 10 गांव
.सीतापुर: 3 गांव
UP Rain And Flood

.गोरखपुर: 48 गांव
.बरेली: 4 गांव
.हरदोई: 133 गांव
.अयोध्या: 7 गांव
.बहराइच: 2 गांव

यह भी पढ़ें

CM Yogi का सरप्राइज विजिट: विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचे, जाना उनका हाल

UP Rain And Flood
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विभिन्न जिलों में नदियाँ खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं, जिससे कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के दौरे से पीड़ितों को राहत सामग्री मिली और प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों के निर्देश मिले। प्रशासन पूरी कोशिश में है कि जल्द से जल्द प्रभावितों को सहायता पहुंचाई जा सके।

Hindi News / Hardoi / UP Rain And Flood: हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.