हरदोई

IAS अफसर पुलकित खरे ने पेश की मिसाल, रिक्शा चालक के बेटे की पढ़ाई की ली जिम्मेदारी

IAS अफसर खरे ने रिक्शा चालक के होनहार बेटे का भानु का LPS में एडमिशन हॉस्टल सुविधा के साथ कराया है।

हरदोईJul 03, 2018 / 11:36 am

आकांक्षा सिंह

IAS अफसर पुलकित खरे ने पेश की मिसाल, रिक्शा चालक के बेटे की पढ़ाई की ली जिम्मेदारी

हरदोई. डीएम IAS अफसर पुलकित खरे ने एक गरीब बच्चे के हुनर से प्रभावित होकर उसके एजुकेशनल गार्जियन बनकर शिक्षा के लिए निजी स्तर पर पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया और इस क्रम में अब IAS अफसर खरे ने रिक्शा चालक के होनहार बेटे का भानु का LPS में एडमिशन हॉस्टल सुविधा के साथ कराया है। हॉस्टल में रहकर भानु अब पढ़ाई करेगा।


बताते चलें कि यूपी के हरदोई जिले के भरावन ब्लाक के मड़ौली मजरा कौड़िया में रहने वाले रिक्शाचालक कन्ने का करीब 3 साल का बेटा भानु बेहद प्रतिभावान है। हरदोई के DM पुलकित खरे की ईमानदारी और जनता के लिए दयावान होने की चर्चा जब उसने सुनी तो वह अपने गांव की प्रधान नीलम देवी के पति संतराम कश्यप के साथ डीएम पुलकित खरे के आवास पंहुचा तो डीएम ने मुलाकात करते हुए भानु की प्रतिभा को परखा। भानु की विलक्षण प्रतिभा देख डीएम पुलकित खरे ने उसका एडुकेशनल गार्जियन बनने और उसकी स्नातक तक कि पढ़ाई का खर्च निजी स्तर पर उठाने का संकल्प लिया और फिर सोमवार को डीएम पुलकित खरे भानु और उसके पिता को लेकर माधौगंज स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल पंहुचे जंहा पर उन्होंने भानू का एडमीशन अपने निजी खर्चे पर कराया। उन्होंने कालेज के संस्थापक पूर्व एमएलसी एसपी सिह व प्रधानाचार्य सरोज कटियार से केजी कक्षा में प्रवेश के लिए जानकारी की और भानू के दाखिले के लिए भरे जाने वाले प्रवेश फार्म पर अभिभावक के स्थान पर स्वयं हस्ताक्षर किए। उन्होंने केजी कक्षा में पढा रही शिक्षिका रूचि शर्मा से बच्चों की पढाई के तौर तरीके की जानकारी कर भानू का वहां पढ़ रहे बच्चों से परिचय कराया। भानुप्रताप इस दौरान कक्षा के अन्य बच्चों से हाथ मिलाकर एक दूसरे से मिला। डीएम पुलकित खरे ने हास्टल की वार्डेन से बच्चों के भोजन व्यवस्था व ठहरने के इन्तजाम के बारे में जानकारी की और अब भानु वहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करेगा।

रिक्शा चालक के होनहार बेटे भानू का प्रदेश के जाने माने स्कूल में दाखिला कराने के बाद डीएम पुलकित खरे ने कहा कि भानू के अन्दर समान्य बच्चों की अपेक्षा सोचने व समझने की क्षमता अधिक है और उसकी इसी क्षमता से प्रभावित होकर उन्होंने अपने निजी खर्चे पर उसे अच्छी शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया है। भानु की केजी से लेकर इण्टर तक की शिक्षा यही से होगी और उसके बाद की शिक्षा भानू की रूचि के अनुसार कराएगें। उन्होंने कहा कि जिले से स्थानान्तरण के बाद वह जहां भी होगें वही से प्रधानाचार्य व बच्चे के पिता से सम्पर्क बनाए रखेगें। पिता का एकाउन्ट नम्बर व मोबाइल नम्बर उन्होंने ले रखा है जिससे वह बराबर सम्पर्क में बने रहेगें। रिक्शा चालक के बच्चे का भाग्य उसकी छिपी प्रतिभा से उजागर हुआ। बच्चे की मां माधुरी गृहणी है।

इस IAS अफसर की खूब हो रही सराहना
भानु के ग्राम की प्रधान के पति सन्तराम कश्यप ने बताया कि भानुप्रताप प्राथमिक विद्यालय मड़ौली में कक्षा एक मे पढने जाता था और उसमें बिलक्षण प्रतिभा है जिसे डीएम सर ने पहचानकर उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने गांववालों की ओर से डीएम को इस नेक कार्य के लिए धन्यबाद दिया। स्कूल के संस्थापक एवम पूर्व एमएलसी एसपी सिंह ने कहा कि उन्हे इस बात की खुशी है कि प्रतिभावान बच्चे की शिक्षा के लिए डीएम ने मेरे विद्यालय को चुना है। प्रधानाचार्य सरोज कटियार ने कहा कि बच्चे की शिक्षा व रहने की व्यवस्था का पूरा ख्याल रखेगी।

 

नामी गिरामी स्कूल में दाखिला होने पर भानू के पिता कन्ने की आंखो में खुशी के आंसू छलक आये । भानू के पिता ने कहा कि डीएम पुलकित खरे ने उनके बच्चे की जिंदगी बदल दी है जिसके लिए उसका परिवार पूरी जिंदगी पुलकित खरे साहेब का कर्जदार व आभारी रहेगा।
hardoi
एक रिक्शाचालक के बेटे का दाखिला डीएम पुलकित खरे जिले के नामी गिरामी स्कूल में कराए जाने की खबर जैसे ही लोगों तक पंहुची लोगों ने डीएम के इस प्रयास की खूब सराहना की। लोगों का कहना है कि डीएम पुलकित खरे जैसा नेकदिल व ईमानदार जिलाधिकारी जिले को मिलना गर्व की बात है ।

Hindi News / Hardoi / IAS अफसर पुलकित खरे ने पेश की मिसाल, रिक्शा चालक के बेटे की पढ़ाई की ली जिम्मेदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.