हरदोई

व्योम के लिए IAS पुलकित खरे को मिला अवार्ड, वनारस से लेकर हरदोई तक बधाइयां

डीएम हरदोई पुलकित खरे को सॉफ्टवेयर व्योम के लिए दिल्ली में समारोह पूर्वक कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड सम्मानित किया गया।

हरदोईJan 25, 2018 / 01:58 pm

आकांक्षा सिंह

हरदोई. युवा IAS अधिकारी एवं डीएम हरदोई पुलकित खरे को शिकायत निवारण साफ्टवेयर बनाने और जन शिकायतों के प्रभावी ढंग से निस्तारण में उपयोगी बने इस सॉफ्टवेयर व्योम के लिए दिल्ली में समारोह पूर्वक कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड सम्मानित किया गया। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन और सरकार ने DM पुलकित खरे की सराहना की है। यूपी दिवस के अवसर पर हरदोई में हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आये जिले के प्रभारी। मंत्री राजभर ने उनकी सराहना की। ज्ञात हो कि हरदोई में एक माह पहले DM का कार्यभार ग्रहण करने वाले आईएएस अधिकारी पुलकित खरे हरदोई से पहले बनारस विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनात थे। वहां तैनाती के दौरान पुलकित खरे ने शिकायत निवारण साफ्टवेयर व्योम तैयार किया था। इस सॉफ्टवेयर को जन शिकायत निस्तारण के लिए काफी कारगर माना गया। जिसके लिए उन्हें नई दिल्ली में कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है। जिसको लेकर शासन के आला अफसरों और प्रदेश सरकार के मंत्री, हरदोई और बनारस के लोगों ने बधाई दी।

जनता की तकलीफ ने दी व्योम बनाने की प्रेणना

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बनारस विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहने के दौरान व्योम साफ्टवेयर बनाया था ताकि वहां पर शिकायतों मॉनिटरिंग और निस्तारण त्वरित गति से हो सके। शिकायत निस्तारण साफ्टवेयर व्योम के जरिये वहां बड़ी संख्या में शिकायतों का निस्तारण हुआ और कार्रवाई हुई। DM पुलकित ने बताया कि जब उन्होंने VDA उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया था तो बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित थी। लोगो की तकलीफ ने उन्हे इस तरह के साफ्टवेयर डेवलप करने को प्रेरित किया । था। IAS पुलकित खरे ने बताया कि करीब दो माह में इसे तैयार कर अमल में लाया गया । अक्टूबर 2017 में करीब 77 हजार शिकायतों की फीडिंग कर आन लाइन मॉनिटरिंग और निस्तारण शुरू हुआ था । जिसमे इलाके बार शिकायतों को दर्ज करने की व्यवस्था के साथ कारवाही हुई । इस उपलब्धि के लिए DM पुलकित खरे को कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड देकर केंद्रीय मंत्री अजय टमका के साथ ही राज्यसभा में जनरल सचिव वरिष्ठ IAS अधिकारी देशदीपक वर्मा ने उन्हें सम्मानित किया ।

Hindi News / Hardoi / व्योम के लिए IAS पुलकित खरे को मिला अवार्ड, वनारस से लेकर हरदोई तक बधाइयां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.