जनता की तकलीफ ने दी व्योम बनाने की प्रेणना
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बनारस विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहने के दौरान व्योम साफ्टवेयर बनाया था ताकि वहां पर शिकायतों मॉनिटरिंग और निस्तारण त्वरित गति से हो सके। शिकायत निस्तारण साफ्टवेयर व्योम के जरिये वहां बड़ी संख्या में शिकायतों का निस्तारण हुआ और कार्रवाई हुई। DM पुलकित ने बताया कि जब उन्होंने VDA उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया था तो बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित थी। लोगो की तकलीफ ने उन्हे इस तरह के साफ्टवेयर डेवलप करने को प्रेरित किया । था। IAS पुलकित खरे ने बताया कि करीब दो माह में इसे तैयार कर अमल में लाया गया । अक्टूबर 2017 में करीब 77 हजार शिकायतों की फीडिंग कर आन लाइन मॉनिटरिंग और निस्तारण शुरू हुआ था । जिसमे इलाके बार शिकायतों को दर्ज करने की व्यवस्था के साथ कारवाही हुई । इस उपलब्धि के लिए DM पुलकित खरे को कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड देकर केंद्रीय मंत्री अजय टमका के साथ ही राज्यसभा में जनरल सचिव वरिष्ठ IAS अधिकारी देशदीपक वर्मा ने उन्हें सम्मानित किया ।