दरअसल, मंझिला थाना इलाके में प्रधानी के चुनाव की रंजिश में कल सरेआम हुए पूर्व प्रधान के वकील पुत्र और प्रधान के भतीजे के डबल मर्डर केस प्रकरण में परिजनों ने दोनों की डेडबॉड़ी को हरदोई लखनऊ राज्य मार्ग पर रखकर जामकर दिया। म़ृतकों के परिजन दोषियों के घर पर बुलडोजर चलवाने और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मामले की सूचना मिलने पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने घरवालों को समझा- बूझाकर यातायात को बहाल करवाया। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि जो भी इस मामले में पाये जाएंगे, उनपर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि 28 साल के वकील अमिल शुक्ला बुधवार यानी 22 मार्च को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के 32 साल के भतीजे और संतोष कुशवाहा के साथ कुछ काम से टोडपुर ब्लाक गए थे। जहां से तीनों मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे। इसी बीच मंझिला थाना क्षेत्र के चठिया पुल के आगे गौटिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया।
Smriti Irani Birthday: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस गाने पर किया जमकर डांस, मना रहीं अपना 47 वां बर्थडे
मामले की जांच में जुटी पुलिसमौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संतोष को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया । पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुटी है। इस बारे में अमित शुक्ल के चचेरे भाई प्रदीप शुक्ल ने बताया कि अमित शुक्ला की चुनावी रंजिश चल रही थी और उसी रंजिश में बड़े सिंह, राजाबाबू, नीरज, छोटक आदि ने इस घटना को अंजाम दिए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।