scriptहरदोई डबल मर्डर केस में दोषियों को फांसी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन | Demand for hanging of the culprits in Hardoi double murder case | Patrika News
हरदोई

हरदोई डबल मर्डर केस में दोषियों को फांसी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन

Hardoi double murder: हरदोई डबल मर्डर केस में परिजन दोषियों को फांसी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

हरदोईMar 23, 2023 / 05:25 pm

Shivam Shukla

Hardoi double murder
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार वकील और प्रधान के भतीजे को बोलेरो सवार लोगों ने रोक कर पहले तो बांके से हमला किया फिर पेंचकस घोपा उसके बाद बोलेरो से कुचल कर उन्हें खाईं में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी। इस दौरान बाइक सवार तीसरे शख्स को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया, जिसक उपचार चल रहा है। इस मामले में परिजन दोषियों को फांसी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
दोषियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग पर अड़े परिजन
दरअसल, मंझिला थाना इलाके में प्रधानी के चुनाव की रंजिश में कल सरेआम हुए पूर्व प्रधान के वकील पुत्र और प्रधान के भतीजे के डबल मर्डर केस प्रकरण में परिजनों ने दोनों की डेडबॉड़ी को हरदोई लखनऊ राज्य मार्ग पर रखकर जामकर दिया। म़ृतकों के परिजन दोषियों के घर पर बुलडोजर चलवाने और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
शिक्षा राज्यमंत्री ने दिलाया शख्त कार्रवाई का भरोसा
मामले की सूचना मिलने पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने घरवालों को समझा- बूझाकर यातायात को बहाल करवाया। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि जो भी इस मामले में पाये जाएंगे, उनपर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://twitter.com/RajniTiwari_/status/1638830521819209728?ref_src=twsrc%5Etfw
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि 28 साल के वकील अमिल शुक्ला बुधवार यानी 22 मार्च को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के 32 साल के भतीजे और संतोष कुशवाहा के साथ कुछ काम से टोडपुर ब्लाक गए थे। जहां से तीनों मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे। इसी बीच मंझिला थाना क्षेत्र के चठिया पुल के आगे गौटिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया।
जानकारी के मुताबिक पहले तो बोलेरो सवार लोगों ने मोटरसाइकिल सवारों से गाली -गलौंज की। उसके बाद बाइक सवारों पर बांके से हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन तीनों पर पेंचकस से भी वार किया गया। इसके बाद बोलेरो से कुचलते हुए उन्हें खाईं में फेंक दिया, जिसमें वकील अमित शुक्ला और प्रधान के भतीजे रमाकांत कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संतोष कुशवाहा बुरी तरह घायल हो गया। इस निर्मम हत्या का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

Smriti Irani Birthday: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस गाने पर किया जमकर डांस, मना रहीं अपना 47 वां बर्थडे

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संतोष को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया । पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुटी है। इस बारे में अमित शुक्ल के चचेरे भाई प्रदीप शुक्ल ने बताया कि अमित शुक्ला की चुनावी रंजिश चल रही थी और उसी रंजिश में बड़े सिंह, राजाबाबू, नीरज, छोटक आदि ने इस घटना को अंजाम दिए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Hardoi / हरदोई डबल मर्डर केस में दोषियों को फांसी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो