संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुर निवासी ललित कुमार(17 ) पुत्र गुड्डू का शव रविवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। शनिवार रात ललित की चचेरी बहन की बरात गांव आई थी । रात 12 बजे तक वह शादी के इंतजामों के दौरान लोगों के बीच नजर आया था। देर रात बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। सुबह ग्रामीणों ने ललित का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।