विधायक का आरोप है कि जेई ने यह कहकर वसूली की कि जांच को निष्प्रभावी करने के लिए विधायक को रुपया देना है। इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। उन्होंने से आरोपित जेई पर कार्रवाई की मांग की है। आरईडी एक्सईएन शैलेंद्र जेई दीपक राठौर का तबादला हो गया है। अभी उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। ब्लॉक से संबंधित मामला है। छानबीन कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को इंटरनेशनल बताने के दावे की हवा निकली, जरा सी बारिश में खुल गई पोल शासन को लिखेंगे पत्र जिलाधिकारी अविनाश कुमार के अनुसार सीडीओ आकांक्षा राना, आरईएस (आरईडी) के जेई से मामले में आख्या मांगी गई है। जवाब संतोषजनक न मिलने पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखेंगे।
विधायक ने बख्शा नहीं जाएगा भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू जेई के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर जांच कराने व कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र दिया है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।