हरदोई

ग्रामीण बैंक में ग्रामीणों को बताई डिजिटल बैंकिंग, दी बैंकिंग की जानकारी

ग्रामीण बैंक में ग्रामीणों को बताई डिजिटल बैंकिंग।

हरदोईDec 14, 2017 / 12:27 pm

आकांक्षा सिंह

हरदोई. हरदोई ग्रामीण बैंक ऑफ आर्याव्रत की ओर से बरौनी या गांव में गोविंद डिजिटल प्रोग्राम के तहत वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे एफएलसी काउंसलर एनआरपाल ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग के फायदे बताए। उन्होंने कहा डिजिटल बैंकिंग के जरिए सभी खाता धारक अपना लेनदेन मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग ATM से कर सकते हैं। उन्होंने कहा की पेपर प्लस बैंकिंग के लिए जरूरी है सभी लोग डिजिटल बैंकिंग के फायदे समझें और डिजिटल बैंकिंग के उपयोग के सुरक्षित तरीकों को भी समझने के साथ ही सुरक्षा के प्रति जागरुक रहे।

यह भी पढ़ें – आईएस को बेइज्जत करने के बाद प्रियंका बोलीं – मैं तो समझा रहीं थी

एनआर पाल ने कहा कि कभी भी किसी प्रकार की जानकारी करने के लिए या दिक्कत के लिए सीधे अपनी ब्रांच पहुंचकर शाखा प्रबंधक या बैंक कर्मियों से ही बात करनी चाहिए उन्होंने कहा तमाम लोग झांसा देकर के लोगों को गुमराह कर कर फोन आने पर बैंकिंग संबंधी जानकारी मांगते हैं और उसका दुरुपयोग करते हैं ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरुरत है और किसी भी दशा में फोन पर या साधन से अपने बैंक अपने बैंक अकाउंट अपनी बैंकिंग संबंधी जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए ना ही अपने से जुड़े निजी दस्तावेजों पैन कार्ड आधार कार्ड के विषय में किसी को जानकारी नही देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – इस वजह के चलते कानपुर में लगी धारा 144, पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ एफआईआर

सभी को इस ओर सावधान रहना चाहिए इस मौके पर ग्रामीणों ने उनसे बच खाता, चालू खाता सहित कर्ज खाता के बारे में सवाल किए और आवश्यक जानकारियां प्राप्त की । शिविर में बैंक शाखा टोडरपुर के कर्मचारी भी मौजूद रहे हैं और रोने बैंक की योजनाओं संबंधी आवश्यक जानकारियां लोगों को दी ।

यह भी पढ़ें – यूपीटीईटी के रिजल्ट से पहले हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, 10 लाख लोगों के भविष्य पर

Hindi News / Hardoi / ग्रामीण बैंक में ग्रामीणों को बताई डिजिटल बैंकिंग, दी बैंकिंग की जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.