तिलक चढ़ा कर आ रहा था परिवार, ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत से छह की मौत, 30 से अधिक घायल, सीएम योगी ने तत्काल किया ये ऐलान
हरदोई. जिले में गुरुवार तड़के सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां डीसीएम और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में 6 छह लोगों के मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना से शहर में कोहराम मच गया, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करें। मृतक के परिवार को सर्वहित बीमा योजना के तहत मुआवजा प्रदान करें।
बेटी का तिलक चढ़ाने गया था परिवार यह घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सदरपुर की है, जहां बघौली थाना क्षेत्र के भारतपुरवा निवासी रामप्रकाश पाल की पुत्री का बुधवार की रात सांडी थानाक्षेत्र के ससेड़ा मजरा धोंधी गांव में तिलक था। परिवार और गांव के लोग टैक्टर-ट्राली से तिलक चढ़ाने गए थे। आधी रात बाद वापस लौट रहे थे। सदरपुर के पास पहुंचे ही सामने से रही एक डीसीएम ने ट्रैक्कर-ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्राली पलट गई। घटना में भारतपुरवा निवासी रज्जू (40), शंकर (60)और विश्राम (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर भारतपुरवा निवासी ऋषी कुमार (60), गंगाराम (50) अौर सुरस थानाक्षेत्र के बंधिया निवासी बालक राम (60) की भी मौत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हैं। हालांकि किसी अन्य को कोई गंभीर चोट नहीं है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। तीन के शव बिलग्राम सीएचसी और तीन के शव हरदोई जिला अस्पताल में रखे हैं।
तेज धमाके की आवाज सुन दौड़े लोग ट्राली में सवार लोगों ने बताया कि तिलक से लौटते समय रास्ते में बहुत तेज धमाका हुआ और ट्राली खाई में चली गई। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े और सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया। कई लोगों को निकाल भी लिया। घटना में अोम प्रकाश, मुनीष राजबहादुर, राजकुमार, शिवबहादुर, शिवराज सिंह, सुमित कुमार, पुष्पेंद्र पाल, रामशंकर, रामनरेश, आकाश शर्मा, सुरेश, बृजकिशोर, पंकज कुमार, सुनील कुमार, सचिन, शिवराज, शंकर पाल, महेश कुमार, वंशीलाल समेत करीब दो दर्जन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही परिवारजन जिला अस्पताल पहुंचे। मरने वालों में बालकराम, जिस लड़के का तिलक था, उसके मामा हैं। जबकि अन्य परिवार के लोग हैं।
Hindi News / Hardoi / तिलक चढ़ा कर आ रहा था परिवार, ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत से छह की मौत, 30 से अधिक घायल, सीएम योगी ने तत्काल किया ये ऐलान