scriptफिर ठुमका लगाते हुए ‘खाकी’ का वीडियो हुआ वायरल, एक साथ तीन महिला सिपाही सस्पेंड | 3 constables suspended after dance video of police station Gone viral | Patrika News
हरदोई

फिर ठुमका लगाते हुए ‘खाकी’ का वीडियो हुआ वायरल, एक साथ तीन महिला सिपाही सस्पेंड

UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

हरदोईJul 01, 2022 / 07:40 pm

Snigdha Singh

3 constables suspended after dance video of police station Gone viral

3 constables suspended after dance video of police station Gone viral

एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाहियों का वाडियो नाचते हुए वायरल हुआ। इस पर एक तरफ जहां लोगों ने सोशल मीडिया में प्रश्न उठाए तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने निलंबित कर दिया। कोतवाली शाहाबाद के महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही के रील वाले 8 वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में महिला सिपाही पुलिस गाड़ी, सड़क पर पुरुष सिपाहियों के साथ, हेल्प डेस्क पर बैठे हुए फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है। इस मामले के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही समेत तीन सिपाहियों को निलिम्बत कर दिया है।
शाहाबाद थाने में महिला सिपाही वसुधा मिश्रा की डेढ़ साल पहले पोस्टिंग हुई है। यह महिला पुलिस कर्मी बीते दिनों उस वक्त चर्चा में आ गईं जब सिपाही के रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए। महिला सिपाही एक वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर ”हीरो तू मेरा हीरो हैं” गाने पर रील बनाती दिख रही है। दूसरे वीडियो में वह पुलिस जीप में बैठकर राज फिल्म के गाने पर रील बना रही है। यह वीडियो सर्दी का है।
यह भी पढ़े – अब सड़कों पर वाहन चलाने में सौ फीसदी पेनाल्टी से मिलेगी छूट, आरटीओ ने दी बड़ी राहत

जांच के आदेश

दो दिन पहले ऐसे ही कई वीडियो सामने आने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने मामले की जांच की। उसके बाद महिला आरक्षी वसुधा, सिपाही योगेश व धर्मेश को निलंबित कर दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हालांकि वीडियो पुराने हैं। ये हटाये जा चुके है फिर भी मामले में कार्यवाई कर मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। यदि कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Hardoi / फिर ठुमका लगाते हुए ‘खाकी’ का वीडियो हुआ वायरल, एक साथ तीन महिला सिपाही सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो