script101 क्विंटल अनाज से बनी भगवान राम और सीता की तस्वीर, दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति का दावा | World Largest Picture of Lord Ram Sita made with 11 types of grain in Janakpurdham nepal created by artists of harda madhya pradesh | Patrika News
हरदा

101 क्विंटल अनाज से बनी भगवान राम और सीता की तस्वीर, दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति का दावा

नेपाल के जनकपुर धाम में स्थित रंग भूमि मैदान में श्री सीता राम विवाह पंचमी महोत्सव की धूम रही। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के कलाकार भी नेपाल पहुंचे। इन कलाकारों ने 11011 वर्गफीट जमीन पर भगवान श्री सीता-राम की एक कलाकृति तैयार की…

हरदाDec 18, 2023 / 09:14 am

Sanjana Kumar

world_largest_lord_ram_sita_picture_in_janakpur_nepal_made_by_harda_madhya_pradesh_artist.jpg

नेपाल के जनकपुर धाम में स्थित रंग भूमि मैदान में श्री सीता राम विवाह पंचमी महोत्सव की धूम रही। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के कलाकार भी नेपाल पहुंचे। इन कलाकारों ने 11011 वर्गफीट जमीन पर भगवान श्री सीता-राम की एक कलाकृति तैयार की। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दुनिया की सबसे बड़ी तस्वीर है। आप भी जाने क्यों किया जा रहा है ये दावा और सिया-राम की कलाकृति की खासियत…

11 प्रकार के अनाज के दानों से की तैयार

भगवान राम और सीता की अनाज के दानों से तैयार दुनिया की सबसे बड़ी तस्वीर है। ये कलाकृति 121 बाय 91 फीट लंबी और चौड़ी है। इस कलाकृति को तैयार करने में एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग 11 प्रकार के कुल 101 क्विंटल अनाज का प्रयोग किया गया है।

हरदा के कलाकारों ने तैयार की है कलाकृति

अनाज के दानों से तैयार भगवान राम और सीता की यह तस्वीर हरदा जिले से जनकपुर धाम पहुंचे कलाकारों ने तैयार की है। इसे हरदा के कलाकार सतीश गुर्जर की 11 सदस्यीय टीम ने तैयार किया है। इनमें यज्ञिनी गुर्जर, गोविंद पाटिल, रेचल चौधरी, ज्योति रायखेरे, अदिति अग्रवाल, राजनंदिनी पालीवाल, हर्ष कुशवाह, गुनगुन मिश्र, मनिका शाह एवं रामानंद शाह जैसे कलाकार शामिल हैं।

आकर्षण का केंद्र बनी तस्वीर

भगवान राम और सीता के विवाह पंचमी में शामिल होने के लिए जनकपुर धाम आए श्रद्धालुओं के लिए श्री सीता राम की यह विशाल अनाज कलाकृति वहां मौजूद भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। वहीं अब यह देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

Hindi News / Harda / 101 क्विंटल अनाज से बनी भगवान राम और सीता की तस्वीर, दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो