11 प्रकार के अनाज के दानों से की तैयार
भगवान राम और सीता की अनाज के दानों से तैयार दुनिया की सबसे बड़ी तस्वीर है। ये कलाकृति 121 बाय 91 फीट लंबी और चौड़ी है। इस कलाकृति को तैयार करने में एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग 11 प्रकार के कुल 101 क्विंटल अनाज का प्रयोग किया गया है।
हरदा के कलाकारों ने तैयार की है कलाकृति
अनाज के दानों से तैयार भगवान राम और सीता की यह तस्वीर हरदा जिले से जनकपुर धाम पहुंचे कलाकारों ने तैयार की है। इसे हरदा के कलाकार सतीश गुर्जर की 11 सदस्यीय टीम ने तैयार किया है। इनमें यज्ञिनी गुर्जर, गोविंद पाटिल, रेचल चौधरी, ज्योति रायखेरे, अदिति अग्रवाल, राजनंदिनी पालीवाल, हर्ष कुशवाह, गुनगुन मिश्र, मनिका शाह एवं रामानंद शाह जैसे कलाकार शामिल हैं।
भगवान राम और सीता के विवाह पंचमी में शामिल होने के लिए जनकपुर धाम आए श्रद्धालुओं के लिए श्री सीता राम की यह विशाल अनाज कलाकृति वहां मौजूद भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। वहीं अब यह देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
ये भी पढ़ें : Good News: तेंदुए रामू को आज मिलेगा नया घर, पिंजरे से होगा आजाद, खिवनी अभयारण्य में छोड़ेगे