बताया जा रहा है कि बाइक और कार की टक्कर निर्माणाधीन फोरलेन पर हुई। यह हादसा नांदवा कुटी के पास हुआ। बाइक सवार सभी लोग बैतूल जिले के चिचोली के गांव नसीराबाद के रहने वाले हैं। हादसे में कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नांदवा कुटी के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर बाइक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि उनकी एक बहन, पिता व एक युवक घायल हो गए।
हादसे में सात साल की करीना कोरकू व नौ साल की गरिमा कोरकू की मौत हो गई। 40 साल के संजू कोरकू व युवक अजय भी घायल हो गए। हादसे में बारह साल की रिदिमा को भी हाथ में चोटें आईं हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी भेजा गया जहां से हरदा रिफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया भी मौके पर पहुंचीं।
हादसे में घायल सभी बाइक सवारों को टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा गया था जहां डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया।