हरदा

विस्फोट के साथ विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो बाइक भी जलीं

– रेत, मिट्टी व पानी डालकर पाया काबू

हरदाDec 16, 2022 / 08:33 pm

दीपेश तिवारी

मध्यप्रदेश में हरदा के करताना गांव के बस स्टैंड के पास शुक्रवार को अचानक हरदा रोड पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर में शाम के समय आग लग गई। इस दौरान ट्रांसफॉर्मर में अचानक हुए विस्फोट से पास रखी कई ओर चीजों पर भी आग फैल गई। अचानक लगी यह आग थोड़ी देर के लिए एकाएक इतनी भयानक हो गई कि यहां दोनों तरफ से आने वाले लोग दूर खड़े हो गए।

यहां के दुकानदार बलराम राजपूत ने बताया कि आग इतनी भयानक लगी कि डीपी फूट गई। घटना में ट्रांसफार्मर से फैली आग की चपेट में उसके पास खड़ी गोंदागांव कला के मनोज इंदौरे और रितेश देवड़ा की बाइक्स भी जल गई। दोनों युवक करताना में सरिया लेने आए थे। आग की लपटों के चलते नुक्सान की स्थिति को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने जलते ट्रांसफॉर्मर पर रेत, मिट्टी डालने के पश्चात इस पर काबू पाया। वहीं लोगों द्वारा बाइक्स में लगी आग को पानी डालकर बुझाई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gdu7g

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर में एक विस्फोट के साथ ही आग वहां खड़ी बाइक में भी लग गई। ये तो लोग समय पर आग बुझाने के लिए सड़क पर उतर आए, और तुरंत बाइक पर पानी डाल कर उसकी आग को बुझा दिया, जिसके चलते बाइक के पेट्रोल ने आग नहीं पकड़ी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुरु में जब तक ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलता रहा तब तक सड़क पर आवाजाही जारी रही और किसी ने इस ओर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। लेकिन अचानक हुए धमाके ने लोगों को अपने अपने स्थानों पर ही रोक दिया। लेकिन यहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत आग बुझाने में जुट जाने के चलते आ पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

Hindi News / Harda / विस्फोट के साथ विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो बाइक भी जलीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.