12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क में म्यूजिक के साथ चलेगी बच्चों की ट्रेन

नगर पालिका आगामी मई महीने में बच्चों के लिए मिनी ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Apr 11, 2016

trina

trina


हरदा।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही नेहरु पार्क में बच्चों की भीड़ आना शुरू हो जाती है, लेकिन वर्तमान में यहां रखी ट्रेन खराब पड़ी हुई, वहीं अधिकांश झूले टूटे पड़े हुए हैं। इसके कारण बच्चों को खेलने से वंचित होना पड़ रहा है। हालांकि नगर पालिका आगामी मई महीने में बच्चों के लिए मिनी ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रही है।

पुरानी टे्रन की पटरियों को हटा दिया गया। पिछले कई सालों से उद्यान में डीजल से मिनी ट्रेन का संचालन हो रहा था। लेकिन इसका ठीक ढंग से रख-रखाव नहीं होने से हर साल कभी भी ट्रेन खराब हो जाती थी।

इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने परिषद में प्रस्ताव पास कर बच्चों को नई ट्रेन की सौगात दी है। लगभग 15 लाख रुपए की लागत से आने वाली यह ट्रेन बिजली से संचालित होगी। ट्रेन चलने के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक भी बजेगा।

टूटे पड़े झूले, बच्चे हो रहे मायूस
नेहरु पार्क में बच्चों के लिए लगभग दस झूले लगे हुए हैं, लेकिन वर्तमान में इनमें से पांच झूले टूटे पड़े हैं। रोजाना पार्क में बच्चों की संख्या अधिक रहने पर बाकी के बच्चों को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा फिसलपट्टी भी खराब हो रही है। लेकिन नगर पालिका द्वारा टूटे झूले सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गर्मी के मौसम के चलते परिजन रात साढ़े 10 बजे तक पार्क में आ रहे हैंं।

ये भी पढ़ें

image