scriptHarda Blast Update: हरदा ब्लास्ट में घायलों को किया भोपाल रेफर,लगभग 100 से ज्यादा घायल | there is huge blast in harda bomb factory, many peoples got injured | Patrika News
हरदा

Harda Blast Update: हरदा ब्लास्ट में घायलों को किया भोपाल रेफर,लगभग 100 से ज्यादा घायल

Harda Blast : हरदा फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है।

हरदाFeb 06, 2024 / 03:40 pm

Himanshu Singh

harda blast

harda blast

हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। जिसमें बड़ी संख्या में 11 लोगों की मौत और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस के जरिए करीब 60 घायलों को हमीदिया लाने की सूचना है। इसी बीच इमरजेंसी विभाग से लेकर क्रिटिकल केयर यूनिट को इस आपदा के लिए तैयार करने में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार, हरदा धमाका में 6 लोगों की मौत और करीब 60 लोगों की घायल होने की खबर है। धमाके की चपेट में आने से कई लोग बाहन सहित दूर जाकर गिरे है। हादसा इतना भीषण था कि लगभग 100 लोगों के घरों में दरार पड़ गई है। हादसे में घायल एंबुलेंस के जरिए करीब 60 घायलों को हमीदिया लाने की सूचना मिली है।इसी बीच इमरजेंसी विभाग से लेकर क्रिटिकल केयर यूनिट को इस आपदा के लिए तैयार करने में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।प्रशासन की ओर से 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं।
0:00

Hindi News / Harda / Harda Blast Update: हरदा ब्लास्ट में घायलों को किया भोपाल रेफर,लगभग 100 से ज्यादा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो