हरदा

एमपी के हरदा में ट्रेन हादसा, बोगी में धुआं भरने से मची अफरातफरी

sachkhand express मध्यप्रदेश में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां हरदा रेलवे स्टेशन के पास सचखंड एक्सप्रेस में बोगी में धुआं भर गया।

हरदाNov 19, 2024 / 05:29 pm

deepak deewan

sachkhand express

मध्यप्रदेश में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां हरदा के पास सचखंड एक्सप्रेस में बोगी में धुआं भर गया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। अमृतसर से नांदेड की ओर जा रही सचखंड एक्सप्रेस की एक बोगी से धुआं निकला जिससे यात्री घबरा उठे। बताया जा रहा है कि ब्रेक लगने से चिंगारियों के साथ धुआं निकला जोकि हवा के साथ बोगी में भी भराने लगा। मंगलवार को सुबह हुए इस हादसे के बाद ट्रेन को रोका गया और व्यापक जांच के बाद उसे आगे रवाना किया गया।
हरदा जिले के खिरकिया में सचखंड एक्सप्रेस में ब्रेक लगने के दौरान बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद ट्रेन को खिरकिया रेलवे स्टेशन पर रोका गया और जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन
को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सचखंड एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक खड़ी रही।
यह भी पढ़ें: 9 माह पहले पिज्जा पार्टी में गई 10 वीं की छात्रा, अब बच्चे को दे दिया जन्म

सुबह करीब 10.15 बजे यह हादसा हुआ। रेलवे सूत्रों के अनुसार अमृतसर से नांदेड की ओर जा रही सचखंड एक्सप्रेस
की एक बोगी से धुआं निकलने लगा था। रेलवे स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद ट्रेन को खिरकिया में रोका गया। रेलवे के तकनीकी स्टाफ ने ट्रेन की चेकिंग की। ब्रेक लगने के दौरान धुंआ उठा जिससे यात्री घबरा उठे थे। करीब 20 मिनट की चेकिंग के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Harda / एमपी के हरदा में ट्रेन हादसा, बोगी में धुआं भरने से मची अफरातफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.