Read this also: प्रधान आरक्षक ने महिला के दिव्यांग पति पर तान दी बंदूक, मचाया उत्पात, निलंबित
ग्रामीण समाज के दर्द को समेटे है फिल्म जिले के आलमपुर गांव में जन्मी सानिका हरदा के कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई जरूर करती है लेकिन उसके संस्कार ग्रामीण परिवेश से ओतप्रोत हैं। फैन्स ने ही उसे मिट्टी की बेटी नाम दिया। यही कारण रहा कि नटखट फिल्म में सानिका को अभिनय मिला। सानिका के पिता संजय खेरवा के अनुसार फिल्म में ग्रामीण समाज के दर्द के साथ ही पर्यावरण में तेजी से हो रहे बदलाव को प्रमुखता से दिखाया गया है।
ग्रामीण समाज के दर्द को समेटे है फिल्म जिले के आलमपुर गांव में जन्मी सानिका हरदा के कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई जरूर करती है लेकिन उसके संस्कार ग्रामीण परिवेश से ओतप्रोत हैं। फैन्स ने ही उसे मिट्टी की बेटी नाम दिया। यही कारण रहा कि नटखट फिल्म में सानिका को अभिनय मिला। सानिका के पिता संजय खेरवा के अनुसार फिल्म में ग्रामीण समाज के दर्द के साथ ही पर्यावरण में तेजी से हो रहे बदलाव को प्रमुखता से दिखाया गया है।
Read this also: पुलिस ने रोका तो जिलाध्यक्ष का बेटा बोला, गाड़ी नंबर नोट कर लो, चालान घर पहुंचा देना! 2 जून को होगी फिल्म की स्क्रीनिंग सानिका अभिनीत नटखट फिल्म दुनिया की टॉप फिल्मों में शुमार बताई जा रही है। सानिका के पिता संजय खेरवा ने बताया कि कोविड-19 की वजह से मुंबई फिल्म उत्सव, वेनिस फिल्म उत्सव, कान फिल्म उत्सव, सनडांस फिल्म उत्सव, टोरंटो फिल्म उत्सव, न्यूयार्क फिल्म उत्सव, लंदन फिल्म उत्सव आदि आयोजित नहीं हो सके। अब यह सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित हो रहे हैं। न्यूयार्क के ट्रिबेका एंटरप्राइजेज द्वारा 29 मई से 7 जून तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय डिजीटल फिल्म उत्सव ‘वीआर वन’ में दुनियाभर की फिल्मों के साथ ही नटखट फिल्म की स्क्रीनिंग भी होगी। यू ट्यूब पर इसका प्रसारण 2 जून शाम 4 बजे होगा।
Read this also: एमपी में ये शिक्षक आखिर तेंदू पत्ता एकत्र कर क्यों गुजारा करने को हैं मजबूर
किसान रैली के वीडियो से प्रभावित होकर दिया मौका सानिका पटेल के पिता संजय खेरवा जाट के मुताबिक जयपुर (राजस्थान) में वर्ष 2018 में आयोजित किसान रैली में उनकी बेटी ने भाषण दिया था। इसके वीडियो वायरल हुए तो फिल्म के निर्माता-निर्देशक व्यास की नजर जब इन पर पड़ी तो उन्होंने संपर्क कर फिल्म का प्रस्ताव रखा। सानिका को जब यह बताया गया तो वह तैयार हो गई।
किसान रैली के वीडियो से प्रभावित होकर दिया मौका सानिका पटेल के पिता संजय खेरवा जाट के मुताबिक जयपुर (राजस्थान) में वर्ष 2018 में आयोजित किसान रैली में उनकी बेटी ने भाषण दिया था। इसके वीडियो वायरल हुए तो फिल्म के निर्माता-निर्देशक व्यास की नजर जब इन पर पड़ी तो उन्होंने संपर्क कर फिल्म का प्रस्ताव रखा। सानिका को जब यह बताया गया तो वह तैयार हो गई।
Read this also: साहब…कोरोना से तो बच गए लेकिन भूख को कैसे देंगे मात