14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा की छाती छलनी कर रहे रेत माफिया, रात में पोकलेन मशीन से निकाल रहे रेत, देखें वीडियो

रोजाना नर्मदा नदी से निकालकर हो रही सैकड़ों डंपर रेत की चोरी...ग्रामीणों का आरोप- जिम्मेदार जानकर भी बने अंजान..

2 min read
Google source verification
नर्मदा की छाती छलनी कर रहे रेत माफिया, रात में पोकलेन मशीन से निकाल रहे रेत, देखें वीडियो

नर्मदा की छाती छलनी कर रहे रेत माफिया, रात में पोकलेन मशीन से निकाल रहे रेत, देखें वीडियो

हरदा. मध्यप्रदेश में बेखौफ हो चुके रेत माफियाओं को अब पुलिस-प्रशासन किसी का भी डर नहीं है। अब वो दिन के साथ-साथ रात में भी नर्मदा की छाती को छलनी करने में जुटे हुए हैं। मामला हरदा का जहां रात के अंधेरे में नर्मदा नदी से पोकलेन मशीन से धड़ल्ले से रेत निकालने का काम रेत माफिया कर रहे हैं। हरदा जिले में नर्मदा में हंडिया तहसील के भमोरी, सुरजना, मनोहरपुरा की प्रतिबंधित खदानों से रोज सैकड़ों ट्रॉली रेत चोरी हो रही है। इधर नर्मदा के ही छीपानेर घाट और चिचोट कुटी के पास बने पुल के बाईं ओर रात में पोकलेन से रेत निकाली जा रही है। दिन से ज्यादा डंपर रात में भरे जा रहे हैं। नदी तक पहुंचने वाले गांव के रास्तों पर डंपरों की लाइन लगती है। प्रतिबंधित खदानों से रेत चोरी व नर्मदा में नियम विरुद्ध पोकलेन से खनन के वीडियो सामने आने के बाद भी प्रशासन ने माफिया पर कार्रवाई नहीं की है।

नर्मदा का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया
हरदा जिले की हांडिया तहसील के अंतर्गत जिन खदानों से रेत निकालने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है उनसे हर दिन सैकड़ों डंपर रेत चोरी हो रही है। बेखौफ रेत माफिया दिन के साथ साथ अब रात में भी नर्मदा नदी का सीना छलनी कर रेत निकालने का काम कर रहे हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में रात के अंधेरे में नर्मदा नदी की पानी की धार के बीच पोकलेन मशीन के जरिए रेत निकालते हुए साफ देखा जा सकता है। खदानों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जो भी ग्रामीण उनके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत जुटाता है उसे डरा धमकाकर चुप करा दिया जाता है।

देखें वीडियो-

यह है नियम
किसी डंपर में इटीपी से ज्यादा रेत की मात्रा पाए जाने पर खनिज विभाग कलेक्टर या एडीएम कोर्ट में प्रकरण पेश करता है। जहां से रेत चोरी की मात्रा और पूर्व में कितनी बार चोरी की गई आदि बिंदुओं के आधार पर जुर्माना लगाता है। इटीपी में दर्ज मात्रा से ज्यादा पाए जाने वाली रेत को चोरी की मानते हुए आईपीसी की धारा 379 का केस दर्ज होना चाहिए। इसके अलावा डंपरों की उंचाई बढ़ाने के लिए वेल्डिंग कर लगाई प्लेटें आरटीओ, राजस्व, पुलिस के सामने कटवाने का प्रावधान है। प्लेट कटवाई में लगने वाली राशि वाहन मालिक से वसूलने का नियम है। तत्कालीन कलेक्टर एस विश्वनाथन ने एसपी बीएस बिरदे के साथ रात में ऐसी कार्रवाई की थी।

देखें वीडियो-