फेसबुक पर हुआ प्यार
हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी से फेसबुक पर देवास निवासी पंकज प्रजापति की दोस्ती हुई। कुछ समय इसी के जरिए बातचीत होती रही जब आरोपी पंकज ने किशोरी का विश्वास पूरी तरह से जीत लिया तो उसे मिलने के लिए इंदौर बुलाया। किशोरी ने अपनी छोटी बहन और सहेली से यह बात शेयर की। आखिर में वे तीनों ही इंदौर जाने के लिए राजी हो गई। 29 सितंबर की रात को वे घर से बिना कुछ बताए इंदौर के लिए रवाना हो गई। इंदौर जाकर किशोरी ने पंकज को फोन किया। वह उन्हें लेने आया। यहां से पंकज अपने साथ तीनों को लेकर देवास गया जहां तीनों को रखने के लिए एक किराये का कमरा लिया। इस बीच उसने अपनी फेसबुक फ्रेंड के साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस गुमशुदगी के बाद लगातार उनकी मोबाइल लोकेशन साइबर सेल की मदद से ट्रेस कर रही थी। जिससे उन तक पहुंच गई। देवास पहुंची हंडिया पुलिस की टीम तीनों किशोरियों व आरोपी पंकज प्रजापति को साथ लेकर हरदा आई। किशोरियों के बयान लिए। जिससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इधर कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया।
क्या आपने देखी है फिल्मी गाने के जरिए राम को रिझाने वाली मॉर्डन सूर्पनखा, देखें वीडियो
इनका कहना है
हंडिया टीआई सीएस सरियाम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की फेसबुक पर एक नाबालिग से दोस्ती के बाद जान पहचान बढ़ी। आरोपी ने उसे इंदौर बुलाया। नाबालिग अपनी छोटी बहन व एक सहेली को भी साथ ले गई। तीनों को देवास में किराये के कमरे में रखा। जिन्हें दस्तायाब किया। आरोपी को जेल भेजा गया।