bell-icon-header
हरदा

बिस्किट से बना दिया राम मंदिर, इसमें रखी रामलला की प्रतिमा देखने इस घर में लगी भक्तों की भीड़

अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को यादगार बनाने हर कोई प्रयास कर रहा है। संजय गांधी वार्ड में 5 दिन में 5 युवाओं ने 15 किलो बिस्किट से राम मंदिर की आकृति बनाकर भगवान राम को समर्पित की…

हरदाJan 23, 2024 / 09:53 am

Sanjana Kumar

अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को यादगार बनाने हर कोई प्रयास कर रहा है। संजय गांधी वार्ड में 5 दिन में 5 युवाओं ने 15 किलो बिस्किट से राम मंदिर की आकृति बनाकर भगवान राम को समर्पित की…इसकी ऊंचाई 4 फीट है। टीम में शामिल आदित्य पंचोली, अभिषेक शर्मा, नैतिक पालीवाल, सक्षम पालीवाल, शुभम यादव ने अलग-अलग प्रकार के बिस्किट यूज करके राम मंदिर की आकृति का ये रामलला मंदिर तैयार किया है।

5 दिन में किया तैयार

22 जनवरी को राम मंदिर की इस प्रतिकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आपको बता दें कि राम मंदिर की इस प्रतिकृति को बनाने में इन युवाओं को 5 दिन का समय लगा है।

रखी रामलला की प्रतिमा

15 किलोग्राम बिस्किट से तैयार इस प्रतिकृति में इन युवाओं ने भगवान राम की प्रतिमा भी दिखाई है।

ये भी पढ़ें : यहां से चलेगी आरएसएस की अयोध्या स्पेशल ट्रेन, यह है अपडेट
ये भी पढ़ें : राम के साथ आए ये बच्चे, सीता और श्रीराम के इन खूबसूरत और यूनिक नामों से पाएंगे दुलार

Hindi News / Harda / बिस्किट से बना दिया राम मंदिर, इसमें रखी रामलला की प्रतिमा देखने इस घर में लगी भक्तों की भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.