हरदा

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बारिश का पानी भराने से यात्री परेशान

प्लेटफार्म पर लगे टिन शेड पडऩे लगे छोटे, क्षतिग्रस्त शेड से टपकता है पानी

हरदाAug 19, 2018 / 11:50 am

बृजेश चौकसे

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बारिश का पानी भराने से यात्री परेशान

खिरकिया. रेलवे स्टेशन पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते इन दिनों बारिश में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधाओं और सुरक्षा मुहैया कराने के दावा तो किया जाता है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जाता है। यात्रियों की सुरक्षा तो अपनी जगह है, लेकिन सुविधाओं की स्थिति भी बदतर हो रही है। वर्तमान में बारिश के चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई प्रकार दिक्कतों केे बीच अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ रही है। पहले ही रेलवे स्टेशन पर टिन शेड की कमी है। इसमें भी मौजूदा शेड में भी बारिश का पानी बह रहा है। ऐसे में यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। रेलवे स्टेशन के दोनों शेडों की यही स्थिति है। कई बार यात्रियों एवं नागरिकों द्वारा इस प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने की मांग रेलवे के अधिकारियों से की जा चुकी है। यहां तक की स्टेशन प्रबंधन द्वारा भी इस संबंध में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र भी लिखे जा चुके है। लेकिन न तो शेड की लंबाई बढ़ाई जा रही है और न ही वर्तमान व्यवस्था में सुधार किया गया है। इससे रेल यात्रियों द्वारा इन अव्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जताई जा रही है।
शेड के नीचे भी रेनकोट पहन के बैठते है यात्री –
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर बनाए गए शेड की स्थिति इतनी ज्यादा बेकार हो रही है कि यात्रियों को शेड के नीचे भी रेनकोट पहनकर बैठना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ंों यात्री रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करते है। जिसमे बड़ी संख्या में यात्री ग्रामीण क्षेत्र के होते है, जो टे्रनों के समय पर रेलवे स्टेशन पहुंच जाते है। लेकिन टे्रनों के देरी से चलने के कारण उन्हें घंटों रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर इंतजार करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में बारिश से उनकी परेशानी बढ़ जाती है। उन्हें रेलवे स्टेशन पर बैठने के लिए सूखी व साफ जगह नहीं मिल पाती है। जिससे उन्हें पूरे समय यहां वहां सिर छिपाकर खड़े रहना पड़ता है। यात्रियंों को बारिश के पानी से बचने के लिए रेनकोट या छाता लगाकर शेड के नीचे बैठना पड़ता है।
स्टेशन कार्यालय भी सुरक्षित नहीं –
बारिश के दौरान स्टेशन का कार्यालय भी सुरक्षित नहीं रह पाता है। स्टेशन कार्यालय के सामने ही पानी का भराव रहता है। ऐसे में टिकट खिड़की तक पहुंचने के लिए भी यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ती है। कई बार जल्दबाजी में यात्री फिसलकर चोटिल भी हो जाते है। रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का अंबार लगा है, जिससे स्टेशन प्रबंधन भी खासा परेशान है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है।
अधिकारी देते है सिर्फ आश्वासन –
रेलवे स्टेशन पर यह स्थिति विगत करीब 10 वर्षो से बनी हुई है। जहां पर सुविधाओं में वृद्धि तो दूर पुरानी बदहाल हो रही व्यवस्थाओं में सुधार तक नहीं किया जा रहा है। विगत वर्षो में यात्री दबाव काफी बढ़ा है। बावजूद इसके पुरानी व्यवस्थाएं ही मौजूद है। जबकि टीन शेड में वृद्धि करने के लिए प्रतिवर्ष अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। लेकिन हर बार केवल आवश्वासन मिलता है इसके बाद उसकी सुध तक नहीं ली जाती है। रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर करीब 540-५४० मीटर लंबाई के प्लेटफार्म है, लेकिन इस पर केवल 16-16 मीटर ही टीन शेड बने है। जबकि यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में होती है। ऐसे में बारिश में यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। जिससे पर रेलवे को ध्यान दिया जाना चाहिए।
इनका कहना है-
रेलवे स्टेशन के शेड की वृद्धि के लिए फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। वर्तमान शेड में सुधार कार्य कराया जाएगा।
केके महाजन, एइएन, रेलवे हरदा

Hindi News / Harda / रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बारिश का पानी भराने से यात्री परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.